बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा का बयान
‘एसआईटी के हलफनामे में सभी साजिश सामने आए’
‘तीस्ता को अहमद पटेल से मिली थी वित्तीय मदद’
नेशनल डेस्क: 2002 में गुजरात में हुए साम्प्रदायिक दंगों को लेकर बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने विशेष जांच दल एसआईटी की जांच में कई अहम खुलासे होने के बाद कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है। बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कांग्रेस पर कई गंभीर आरोप लगाए है। शुक्रवार को एसआईटी ने सेशन कोर्ट में बताया था कि तीस्ता सीतलवाड़, पूर्व डीजीपी आरबी श्रीकुमार और पूर्व आईपीएस अधिकारी संजीव भट्ट गुजरात की मोदी सरकार को बदनाम करके फंसाने और सरकार गिराने की साजिश में शामिल थे। जांच में सामने आया कि इनके पीछे दिवंगत कांग्रेस नेता अहमद पटेल का का हाथ था। हालांकि अहमद पटेल की बेटी मुमताज पटेल ने कहा कि चुनाव की वजह से ये आरोप लगाकर विपक्ष की छवि खराब की जा रही है।
यह भी पढ़ें: बीजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक आज, उप राष्ट्रपति के प्रत्याशी के नाम पर लग सकती है मुहर
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आरोप लगाया कि सोनिया गांधी ने नरेंद्र मोदी को अपमानित और बदनाम करने के लिए और केवल राहुल गांधी को प्रमोट करने के लिए तिस्ता सीतलवाड़ का इस्तेमाल किया। मीडिया में आए एफिडेविट के अनुसार इस काम के लिए पैसे दिए गए। पहली क़िस्त के रूप में 30 लाख रुपये सोनिया गांधी ने तिस्ता सीतलवाड़ को दिए। अहमद पटेल हमारे बीच नहीं है, लेकिन उन्होंने तो केवल वो डिलीवरी की थी। ये 30 लाख उस जमाने में मात्र पहली किस्त के रूप में दिए गए थे।
बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने आगे कहा कि सोनिया ने मोदीजी को बदनाम करने के लिए करोड़ों रुपए खर्च किए। गुजरात की इमेज को खराब करने की कोशिश की गई। संबित पात्रा ने सीधे तौर पर सोनिया पर आरोप लगाया कि गुजरात दंगे को लेकर किस तरह राजनीति की जाए, गुजरात को कैसे अस्थिर किया जाए, इस षड़यंत्र के पीछे सिर्फ सोनिया गांधी थी और अब समय के साथ धीरे-धीरे सच्चाई सामने आ रही है।
यह भी पढ़ें: तेजस्वी और करण का रोमांटिक `बारिश आई है` गाना रिलीज, फैंस को आ रहा खूब पसंद