Breaking News

UP: जन-जन तक विकास गाथा पहुंचाने बीजेपी, PM मोदी भी होंगे शामिल

  • लोगों तक विकास गाथा पहुंचाने बीजेपी ने कसी कमर

  • यूपी में छह यात्राएं निकालेगी BJP

  • संगठन की  बैठक में  रूपरेखा तैयार


यूपी डेस्क:
भारतीय जनता पार्टी अब यूपी विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट गई है।  इसी कड़ी में लोगों तक केंद्र और प्रदेश सरकार की विकास गाथा पहुंचाने के लिए छह यात्राएं निकालने जा रही है, जो सभी 403 विधानसभा क्षेत्रों में पहुंचेंगी। केंद्रीय मंत्री व प्रदेश चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान के साथ हुई संगठन की अहम बैठक में इसकी रूपरेखा बनाई गई। तारीखें अभी तय नहीं हैं, लेकिन निर्णय हो चुका है कि समापन एक साथ लखनऊ में होगा। उसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी शामिल हो सकते हैं।

 

 

चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल मैदान में उतर चुके हैं

विधानसभा चुनाव में विजय हासिल करने के लिए सभी राजनीतिक दल मैदान में उतर चुके हैं। अलग-अलग क्षेत्रों में यात्राएं निकाल रहे हैं। पहले जन आशीर्वाद यात्रा निकाल चुकी भाजपा फिर यात्रा लेकर जनता के बीच जाएगी। इसकी रूपरेखा तय करने के लिए मंगलवार को पार्टी मुख्यालय में अहम बैठक हुई। इसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ ही केंद्रीय मंत्री व प्रदेश चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान,व कई वरिष्ठ अधिकारी भी बुलाए गए थे।

About News Desk

Check Also

keshav prasad mourya

बसपा और सपा को लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बयान से मची खलबली

बलिया पहुंचे केशव मौर्य ने प्रशासनिक व विकास से जुड़े अधिकारियों के साथ की बैठक …