उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर सभा राजनीतिक दल मैदान में जुटे
अगले हफ्ते उत्तर प्रदेश में ताबड़तोड़ रैलियां करने जा रही BJP
मोदी सहित मैदान में उतरेंगे कई दिग्गज नेता
यूपी डेस्क: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर सभा राजनीतिक दल मैदान में जुट गए हैं। जनता को लुभाने के लिए राजनीतिक दलो के नेता वादों की बिसात बिछा रहे हैं। इसी कड़ी में BJP अगले सप्ताह से यूपी के विभिन्न हिस्सों में ताबड़तोड़ रैलियां करने जा रही है। इन रैलियों में प्रधानमंत्री नरेंद्र की अहम भूमिका होगी।
छह रैलियों होंगी जाएगा
अगले हफ्ते उत्तर प्रदेश में 6 रैलियों का आयोजन किया जाएगा। रैलियां उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड, वाराणसी और लखनऊ में आयोजित की जाएंगी। रैलियों व आयोजनों के माध्यम से पूरे उत्तर प्रदेश को शामिल करने का प्रयास होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गोरखपुर में सात दिसंबर को खाद कारखाने का उद्घाटन भी करेंगे। यहां पर एक बड़ी जनसभा का आयोजन किया जाएगा। पार्टी पदाधिकारियों काकहना है की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में जनसभा में चार लाख लोगों को इकट्ठा करने की योजना है।
पीएम मोदी की चुनाव से पहले अहम भूमिका
विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा अभी से अपनी ताकत दिखा रही है। जिस तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश में सक्रिय हैं ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि विधानसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी की अहम भूमिका हो सकती है। अब तक उत्तर प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चार दौरे हो चुके हैं वहीं आने वाले दिनों में गोरखपुर, वाराणसी व लखनऊ में कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल होंगे। मोदी के साथ-साथ पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा रैलियों व कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे। आगामी चुनाव से पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को भी सक्रिय किया जाएगा।