Breaking News

यूपी में चुनावी सरगर्नियां तेज, BJP 19 दिसंबर से शुरू करेगी 5 यात्राएं

  • उत्तर प्रदेश में चुनावी सरगर्मियां हुईं तेज
  • 19 दिसंबर को राज्य में अलग-अलग जगहों से पांच जन विश्वास यात्राएं शुरू करेगी भजपा
  • छठी यात्रा 20 दिसंबर से शुरू होगी

यूपी डेस्क: उत्तर प्रदेश में चुनावी सरगर्मियां तेज गई हैं। दल बदलने का दौर शुरू हो गया है और आरोप प्रत्यारोप का भी। तो वहीं भाजपा 19 दिसंबर को राज्य में अलग-अलग जगहों से पांच जन विश्वास यात्राएं शुरू करेगी। साथ ही छठी यात्रा 20 दिसंबर से शुरू होगी। भाजपा के वरिष्ठ नेता यात्रा को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बिजनौर, ब्रज के मथुरा, बुंदेलखंड के झांसी, पूर्वी उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर बलिया से हरी झंडी दिखाएंगे।

 

पूर्वी उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से भी छठी यात्रा शुरू होगी

इन यात्राओं के प्रभारी विद्या सागर सोनकर ने कहा, ये यात्राएं राज्य के सभी 403 विधानसभा क्षेत्रों को कवर करेंगी। हम लोगों से जुड़ रहे हैं उन्हें अपनी सरकार की उपलब्धियों के बारे में बताएंगे। पार्टी ने अभी तक उन नेताओं की घोषणा नहीं की है जो इन यात्राओं को हरी झंडी दिखाएंगे।

 

दिग्गज होंगे शामिल

सुत्रों के अनुसार, भाजपा प्रमुख जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य दिनेश शर्मा के साथ प्रदेश पार्टी प्रमुख स्वतंत्र देव सिंह राज्य के चुनाव पैनल के प्रमुख धर्मेंद्र प्रधान यात्रा को झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इस बीच, भाजपा उसकी सहयोगी निषाद पार्टी की संयुक्त रैली 17 दिसंबर को लखनऊ में होने वाली है।

 

About News Desk

Check Also

keshav prasad mourya

बसपा और सपा को लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बयान से मची खलबली

बलिया पहुंचे केशव मौर्य ने प्रशासनिक व विकास से जुड़े अधिकारियों के साथ की बैठक …