Breaking News

BJP के राष्ट्रीय महासचिव का परिवार Corona की चपेट में, सभी सदस्य हुए क्वारंटीन

  • BJP के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के बेटे  कोरोना पॉजीटिव
  • कल्पेश विजयवर्गीय का बॉम्बे अस्पताल में चल रहा इलाज
  • पूरा परिवार हुआ  क्वरंटाइन 

एमपी डेस्क:  भारत में कोरोना वायरस  का तांडव थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। नेताओं से लेकर अभिनेता इस संक्रमण के प्रकोप से बच नहीं पाए हैं। इस बीच, भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय के छोटे बेटे कल्पेश विजयवर्गीय को कोरोना सकारात्मक बताया गया है। उनका बॉम्बे अस्पताल में इलाज चल रहा है।

उनके बड़े बेटे विधायक आकाश विजयवर्गीय सहित पूरा परिवार क्वरंटाइन हो गया है। सभी नमूने जांच के लिए लिए गए हैं। इसके अलावा, भाजपा के नगर अधिकारी मुकेश राजावत सहित उनके परिवार के 11 सदस्यों को कोरोना संक्रमित पाया गया है। वहीं, एक अन्य अधिकारी नानूराम कुमावत की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कैलाश विजयवर्गीय के छोटे बेटे कल्पेश विजयवर्गीय पिछले दिनों राजस्थान के कोटा शहर गए थे। वह वहाँ से लौटने के बाद कोरोना लौटता है। कल्पेश एक व्यवसाय के सिलसिले में कोटा शहर गया था। वह वर्तमान में बॉम्बे अस्पताल में भर्ती हैं, जहां उनका कोरोना में इलाज चल रहा है।

About News Desk

Check Also

keshav prasad mourya

बसपा और सपा को लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बयान से मची खलबली

बलिया पहुंचे केशव मौर्य ने प्रशासनिक व विकास से जुड़े अधिकारियों के साथ की बैठक …