भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने की सीएम योगी से मुलाकात
सीएम योगी ने नए दायित्व के लिए दी बधाई
5 केडी सीएम आवास पर भूपेन्द्र सिंह ने की मुलाकात
लखनऊ: योगी सरकार के पंचायतीराज मंत्री भूपेंद्र चौधरी ने सोमवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का कार्यभार ग्रहण कर लिया। पार्टी मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम के बाद शाम को वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने उनके सरकारी आवास पर पहुंचे। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने इस मुलाकात को लेकर अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर ट्वीट भी किया और बताया कि उन्होंने सीएम से शिष्टाचार भेंट की है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने ट्वीट किया और लिखा कि प्रदेश अध्यक्ष पद-भार ग्रहण करने के पश्चात मुख्यमंत्री आवास पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से शिष्टाचार भेट की।
यह भी पढ़ें: रक्षक बने भक्षक! बेटी के लिए न्याय मांगने गई महिला के साथ चौकी इंचार्ज ने किया दुष्कर्म, केस दर्ज कर भेजा जेल
प्रदेश अध्यक्ष पद-भार ग्रहण करने के पश्चात मुख्यमंत्री आवास, लखनऊ पर मा० मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी से शिष्टाचार भेट की। pic.twitter.com/PaMeeWaZsF
— Bhupendra Singh Chaudhary (मोदी का परिवार) (@Bhupendraupbjp) August 29, 2022
वहीं दूसरी तरफ इससे पहले यूपी बीजेपी के नवनियुक्त अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी सोमवार को नई दिल्ली से लखनऊ पहुंचे थे। लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। लखनऊ स्थित बीजेपी कार्यालय जाकर भूपेंद्र सिंह चौधरी ने यूपी बीजेपी के अध्यक्ष पद का पदभार ग्रहण किया। इस दौरान यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, दोनों उपमुख्यमंत्री- केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक, यूपी बीजेपी के निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह समेत कई नेता मौजूद रहें। वहीं सीएम योगी ने भूपेंद्र सिंह चौधरी को मिठाई खिलाकर नए दायित्व की बधाई दी। स्वागत समारोह में भूपेन्द्र चौधरी ने कहा कि संगठन का जो कार्य मुझे मिला है, योगी जी के नेतृत्व में उसे आगे बढायेंगे।
आपको बता दें कि बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव को लेकर काफी मंथन कर रही थी जिसके बाद हाईकमान की तलाश भूपेन्द्र चौधरी के नाम पर खत्म हुई। चौधरी जाट समुदाय से आते हैं। जिनका पश्चिमी यूपी में काफी प्रभाव रहा है। किसान आंदोलन के बाद से जाटों में बीजेपी से दूरी दिखाई दे रही थी जिसे पाटने के लिए बीजेपी ने चौधरी के हाथ में यूपी की कमान दी है। भूपेंद्र चौधरी के सामने अब नाराज जाटों को साधने और किसानों में सरकार को लेकर चल रही नाराजगी को दूर करना एक बड़ी चुनौती होगा।
यह भी पढ़ें: अंकिता हत्याकांड: CWC ने पुलिस के दावे को किया खारिज, कहा- छात्रा नाबालिग थी, आरोपी पर हो POCSO एक्ट के तहत कार्रवाई