Breaking News

गुजरात में भाजपा का राज बरकरार,भूपेंद्र पटेल दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेगे

  • भूपेंद्र पटेल 12 दिसंबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले हैं,

  • समारोह में प्रधानमंत्री और गृह मंत्री शामिल होंगे,

  • गुजरात की जनता को बहुत बहुत धन्यवाद.’

(गुजरात)गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल 12 दिसंबर को दूसरी बार राज्य के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले हैं।समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह शामिल होंगे, गुजरात भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल ने कहा, ‘गुजरात की जनता समझती है कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में बीजेपी ही विकास कार्य कर सकती है. गुजरात की जनता को बहुत बहुत धन्यवाद.’

गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने कहा कि जनता ने देश विरोधी ताकतों को नकार दिया है. मुख्यमंत्री ने कहा, ‘गुजरात की जनता को सिर्फ विकास चाहिए और उसने विकास के नाम पर ही वोट दिया है.’विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत मिलने के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारा संकल्प जनकल्याण है. जनता ने पीएम मोदी के विकास कार्य पर विश्वास जताते हुए वोट दिया.

बता दें कि गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले अमित शाह ने 140 सीटों का लक्ष्य रखा था जिससे कही ज्यादा ऊपर भाजपा जीत की ओर बढ़ रही है। सुबह मतगणना शुरू होने के बाद से भाजपा सुबह से 150 सीटों से ऊपर बनी हुई है। अगर पार्टी 150 सीट जीतती है तो फिर 1985 में माधव सिंह सोलंकी के 149 सीटों की जीत का रिकार्ड टूट जाएगा। पटेल ने कहा कि भाजपा गुजरात की जनता के जनादेश को विनम्रतापूर्वक स्वीकार करती है, साथ ही जनता को जनसेवा के प्रति पार्टी की प्रतिबद्धता का भरोसा भी दिलाती है। उन्होंने कहा, “गुजरात चुनाव के नतीजे बिल्कुल स्पष्ट हैं। लोगों ने गुजरात में विकास की यात्रा को आगे जारी रखने का मन बना लिया है।” हम जनता के जनादेश को विनम्रता से स्वीकार करते हैं। भाजपा का हर कार्यकर्ता जनसेवा के लिए प्रतिबद्ध है। ये पार्टी की ऐतिहासिक जीत है।

About Sonal Pandey

Check Also

keshav prasad mourya

बसपा और सपा को लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बयान से मची खलबली

बलिया पहुंचे केशव मौर्य ने प्रशासनिक व विकास से जुड़े अधिकारियों के साथ की बैठक …