सोनीपत जिले में फिर तेज रफ़्तार का कहर
नेशनल हाईवे 44 पर दर्दनाक सड़क हादसा
हादसे में चार लोगों की मौत
नेशनल डेस्क: हरियाणा के सोनीपत जिले में फिर तेज रफ़्तार का कहर दिखा। सोनीपत से गुजरने वाले नेशनल हाईवे 44 पर गांव गढ़ी कलां गन्नौर थाना क्षेत्र में पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। दर्दनाक सड़क हादसे में तीन महिलाओं समेत चार लोगों की मौत हो गई है। जबकि छह लोग घायल बताए जा रहे हैं। पुलिस मौके पर पहुंची है।
नेशनल हाईवे 44 पर हुआ ये हादसा
जानकारी के अनुसार, सोनीपत से गुजरने वाले नेशनल हाईवे 44 पर गांव गढ़ी कलां गन्नौर थाना इलाके में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। बोलेरो ने आगे चल रहे ट्रैक्टर में जोरदार टक्कर मार दी। दर्दनाक हादसे में पिकअप बोलेरो में सवार तीन महिलाओं और एक पुरुष की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि छह लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मृतकों की अभी तक नहीं पाई पहचान
मृतकों की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। गन्नौर पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल में भिजवा दिया है। पुलिस मृतकों की पहचान के प्रयास कर रही है।
वहीं, बीते दिने सोनीपत जिले के नेशनल हाईवे 44 पर बाइक सवार दंपति हादसे का शिकार हो गए थी। बाइक सवार पति-पत्नी गाजियाबाद से पानीपत जा रहे थे। उसी दौरान मुरथल के पास बाइक डिवाइडर से टकरा गई थी। बाइक सवार पत्नी की मौके पर मौत हो गई थी और पति की गंभीर रूप से घायल हो गया था।