Breaking News

अमेरिका में आए बॉम्ब चक्रवात ने मचाई तबाही, 32 लोगों की मौत, लाखों घरों की बत्ती गुल

  • अमेरिका में आए बॉम्ब चक्रवात ने मचाई तबाही

  • चक्रवात के कारण कम से कम 32 लोगों की मौत

  • अमेरिका में दो लाख घरों की बिजली गुल

इंटरनेशनल डेस्क: अमेरिका में आए बॉम्ब चक्रवात ने तबाही मचाई हुई है। इस चक्रवात के कारण कम से कम 32 लोगों की मौत हो गई है। साथ में कई हवाई यात्रा को स्थगित किया गया है। वहीं, इस चक्रवात से ज्यादातर मौतें बफेलो और न्यूयॉर्क में हुई हैं। इसके अलावा 4 मौतें कनाडा में हुई हैं। अमेरिका के मोंटाना राज्य में तापमान -45 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया है। भीषण सर्दी की वजह से लोग अपने घरों में कैद हो गए हैं।

Bomb cyclone से घुटनों पर सुपरपावर अमेरिका, 1 लाख से ज्यादा घरों की बिजली  गुल, 34 लोगों की मौत | Bomb Cyclone In America, Death Toll Mounts To 34,  Millions Still Without Power - Hindi Oneindia

अमेरिका की लगभग 60 प्रतिशत आबादी को जारी की भीषण सर्दी की चेतावनी
अमेरिका के राष्ट्रीय मौसम सेवा विभाग ने कहा कि अमेरिका की लगभग 60 प्रतिशत आबादी को भीषण सर्दियों को लेकर चेतावनी जारी की गई है। रॉकी माउंटेन के पूर्व से एपलाचियन तक तापमान सामान्य से काफी नीचे गिर गया है। विमानों की आवाजाही पर नजर रखने वाली वेबसाइट ‘फ्लाइटअवेयर’ के मुताबिक रविवार तड़के तक करीब 1,346 घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानें रद्द कर दी गईं।

Image

दो लाख घरों की बिजली गुल
बर्फीले तूफान से अमेरिका के लाखों घरों में बिजली की सप्लाई बंद हो गई है। लोग बिना बिजली के रहने के लिए मजबूर हैं। रविवार दोपहर तक अमेरिका में लगभग दो लाख लोग बगैर बिजली के गुजारना पड़ा। वहीं, चार मौतें कनाडा में ब्रिटिश कोलंबिया के पश्चिमी प्रांत मेरिट शहर के पास बर्फीली सड़क पर एक बस के पलट जाने से हुईं।

Bomb Cyclone ने क्रिसमस के समय अमेरिका में मचाई तबाही, क्या है ये तूफान  जिसके कहर से लोग हैं घरों में रहने को मजबूर? - what is winter storm bomb  cyclone that

बॉम्ब चक्रवात क्या है?
बॉम्ब चक्रवात तेजी से बढ़ने वाला एक तूफान है। ऐसा तूफान तब आता है जब हवा का दबाव 24 घंटों के अंदर 20 मिलीबार या उससे अधिक हो जाता है। इसमें तापमान बहुत कम हो जाता है और ठंड कड़ाके की पड़ती है। यह दबाव हर घंटे लगभग 1 मिलीबार की रफ्तार से कम होता है। चारों तरफ बड़ी बर्फ और सर्दियों के मौसम की वजह से यह तूफान आम लोगों के लिए काल बन जाता है।

Image

नेशनल ओशनिक एंड एटमॉस्फेरिक एडमिनिस्ट्रेशन के अनुसार यह आमतौर पर तब होता है जब गर्म हवा का द्रव्यमान ठंडे से टकराता है। इस बार आर्कटिक से हवा मेक्सिको की खाड़ी से उष्णकटिबंधीय हवा में चली गई, जिससे बारिश और बर्फ लाने वाला डिप्रेशन बन गया है।

About News Desk

Check Also

Imran Khan Arrested: इस्‍लामाबाद हाईकोर्ट से रेंजर्स ने पूर्व पीएम इमरान खान को किया गिरफतार

फौज को धमकी के 4 घंटे बाद गिरफ्तारी इस्‍लामाबाद हाईकोर्ट से रेंजर्स ने किया अरेस्‍ट …