मायावती का योगी सरकार पर हमला जारी
‘तुष्टीकरण के नाम पर पार्टी की संकीर्ण राजनीति जारी’
‘यूपी के मदरसों पर बीजेपी सरकार की टेढ़ी नजर’
लखनऊ: यूपी सरकार बिना मान्यता प्राप्त किए मदरसों में मूलभूत सुविधाओं को लेकर सर्वे करवा रही है। इस सर्वे की खबर से राजनीतिक भूचाल आ गया है। जिसे लेकर बसपा सुप्रीमो मायावती ने योगी सरकार पर निशाना साधा है। उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने मुसलमानों के मामले में भाजपा को भी कांग्रेस के कदम पर चलने वाली पार्टी बताया है। मायावती ने कहा कि मदरसों के सर्वे के नाम पर कौम के चंदे से चलने वाले निजी मदरसों में सरकार हस्तक्षेप करने की कोशिश कर रही है जो गलत हैं। उन्होंने कहा सरकार को सर्वे की बजाय सरकारी अनुदान से चलने वाले मदरसों और स्कूल की हालत सुधारने पर काम करना चाहिए।
यह भी पढ़ें: Pitru Paksha 2022: पितरों की नाराजगी के हैं ये संकेत, ऐसा कहीं आपके साथ तो नहीं हो रहा घटित
1. मुस्लिम समाज के शोषित, उपेक्षित व दंगा-पीड़ित होने आदि की शिकायत कांग्रेस के ज़माने में आम रही है, फिर भी बीजेपी द्वारा ’तुष्टीकरण’ के नाम पर संकीर्ण राजनीति करके सत्ता में आ जाने के बाद अब इनके दमन व अतंकित करने (Muslim teasing) का खेल अनवरत जारी है, जो अति-दुःखद व निन्दनीय।
— Mayawati (@Mayawati) September 9, 2022
बसपा मुखिया मायावती ने उत्तर प्रदेश में अवैध मदरसों के सर्वे को लेकर दो ट्वीट से भाजपा पर हमला बोला है। मायावती ने कहा कि देश तथा प्रदेश में कांग्रेस के जमाने से ही मुस्लिम समाज के शोषित, उपेक्षित व दंगा पीड़ित होने आदि की शिकायत आज रही है। भाजपा भी अब कांग्रेस के कदम पर है। भाजपा के ‘तुष्टीकरण’ के नाम पर संकीर्ण राजनीति करके सत्ता में आ जाने के बाद अब इस वर्ग के दमन व अतंकित करने का खेल अनवरत जारी है। मायावती ने कहा कि इनका यह कृत्य अति-दु:खद व निन्दनीय है।
साथ ही उन्होंने दूसरे ट्वीट किया जिसमें लिखा कि इसी क्रम में अब यूपी में मदरसों पर भाजपा सरकार की टेढ़ी नजर है। मदरसा सर्वे के नाम पर कौम के चन्दे पर चलने वाले निजी मदरसों में भी हस्तक्षेप का प्रयास अनुचित जबकि सरकारी अनुदान से चलने वाले मदरसों व सरकारी स्कूलों की बदतर हालत को सुधारने पर सरकार को ध्यान केन्द्रित करना चाहिए। बता दें कि इससे पहले मायावती ने गुरुवार को भी दो ट्वीट से भाजपा सरकार पर निशाना साधा था। बसपा मुखिया ने उत्तर प्रदेश में इस वर्ष बेहद कम वर्षा के कारण सूखे जैसी स्थिति को देखते हुए उत्तर प्रदेश तथा केन्द्र सरकार से किसानों की तत्काल मदद की मांग की। उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने बीते दिनों उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से किसानों को मदद की घोषणा को ऊंट के मुंह में जीरा जैसा बताया है।
यह भी पढ़ें: ये संकेत बताते हैं कि आपका पार्टनर आप पर नहीं करता भरोसा