Breaking News

Bundelkhand Expressway: बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे बनकर तैयार, 13 जुलाई को पीएम मोदी करेंगे लोकार्पण

  • बुंदेलखण्ड एक्सप्रेस वे बनकर तैयार

  • 13 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे लोकार्पण

  • प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियों जुटा यूपीडा

यूपी डेस्क: उत्तर प्रदेश में बुंदेलखण्ड एक्सप्रेस वे बनकर तैयार है। अगले महीने की 13 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इसका लोकार्पण करेंगे। इसके शुरू होने से बुंदेलखंड के विकास की एक नई उड़ान शुरू हो जाएगी। यूपीडा इन दिनों प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियों जुटा हुआ है।

बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे की कुल लंबाई 296.07 किमी
बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे की कुल लंबाई 296.07 किमी है। एक्सप्रेस-वे फोर लेन है, जिसे छह लेन तक बढ़ाया जा सकता है। एक्सप्रेसवे पर 4 स्थानों पर फ्यूल पंप बनाने का काम भी चल रहा है।

296 किलोमीटर लंबे एक्सप्रेसवे पर 13 लाख 79 हजार पेड़-पौधे लगाने की तैयारी है। बताया जा रहा है कि चित्रकूट से दिल्ली तक का सफर महज 6 घंटों में तय हो सकेगा। यह एक्सप्रेस-वे देश का सबसे सुरक्षित एक्सप्रेस-वे होने जा रहा है।

इन जगहों के लोग होंगे लाभान्वित
बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे इन्हीं में से एक है। 296.07 किलोमीटर लंबे बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का निर्माण इस तरीके से किया जा रहा है जिससे चित्रकूट, बांदा, महोबा, हमीरपुर, जालौन एवं इटावा के लोग लाभान्वित होंगे। बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे में नई सड़क निर्माण के साथ ही फोरलेन चौड़ी सड़क का छह लेन में तक किया जा सकता है।

About News Desk

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …