Breaking News

Bundelkhand Expressway: PM मोदी आज करेंगे बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का उद्घाटन

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को करेंगे बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का उद्घाटन 

  • चित्रकूट से दिल्ली तक का सफर छह घंटे में पूरा 

  • एक्सप्रेसवे पर प्रवेश और निकासी के लिए 13 स्थानों पर इंटरचेंज सुविधा दी गई

Bundelkhand Expressway: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का उद्घाटन करेंगे, इसके साथ ही जनता के लिए यह एक्सप्रेसवे खुल जाएगा। अब चित्रकूट से दिल्ली तक का सफर छह घंटे में पूरा हो सकेगा। नरेंद्र मोदी इसका लोकार्पण जालौन के कैथरी गांव में राज्यपाल आनंदी बेन पटेल व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में करेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 29 फरवरी 2020 को इसका शिलान्यास किया था। इस तरह यूपीडा के 1132 करोड़ रुपये बच गए। यूपी में अब एक्सप्रेस वे का जाल बिछ गया है। बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के उद्घाटन से पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री शनिवार को जालौन में बुंदेलखंड वासियों की आकांक्षाओं को नई ऊंचाई प्रदान करता बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे राष्ट्र को समर्पित होगा।

यूपी में एक्सप्रेस-वे

  • पूर्वांचल एक्सप्रेसवे- 341 किमी. लंबा
  • आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे- 302 किमी. लंबा
  • यमुना एक्सप्रेसवे-165 किमी. लंबा
  • दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे- 96 किमी. लंबा
  • नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे- 25 किमी लंबा

खासियत

  • एक्सप्रेसवे पर प्रवेश और निकासी के लिए 13 स्थानों पर इंटरचेंज सुविधा दी गई है।
  • एक्सप्रेसवे पर चार रेलवे ओवर ब्रिज, 14 दीर्घ सेतु, छह टोल प्लाजा, सात रैम्प प्लाजा, 293 लघु सेतु, 19 फ्लाई ओवर और 224 अण्डरपास का निर्माण किया गया है।

About Ragini Sinha

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …