Breaking News

Bundelkhand Expressway: पीएम नरेंद्र मोदी कल करेंगे बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन

  • पीएम नरेंद्र मोदी कल करेंगे बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का लोकार्पण

  • 12 जुलाई होना था बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का लोकार्पण

यूपी डेस्क: उत्तर प्रदेश के दूसरे सबसे बड़े बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 जुलाई यानी कल लोकार्पण करेंगे। इस कार्यक्रम में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और सीएम योगी आदित्यनाथ सहित कई नेता में शामिल होंगे।

आपको बता दें कि पहले यह कार्यक्रम 12 जुलाई को प्रस्तावित था, लेकिन कुछ काम पूरे नहीं हो पाने के कारण इसे स्थगित करना पड़ा था। इस कार्यक्रम से पहले सीएम योगी आदित्यानथ औक प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्रा और अपर मुख्य सचिव (गृह) अवनीश अवस्थी ने मुकम्मल तैयारियों का जायजा लिया।

गौरतलब है कि 29 फरवरी, 2020 को प्रधानमंत्री मोदी ने ही इसका शिलान्यास किया था। ये बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस-वे लगभग 28 महीने के रिकार्ड समय में बनकर तैयार हुआ है।

PM Narendra Modi to inaugurate Bundelkhand Expressway Chief Secretary  Checks Security measures - मुख्य सचिव ने कार से नापा पूरा बुंदेलखंड  एक्सप्रेस-वे, PM मोदी करेंगे उद्घाटन

4 हजार से अधिक जवान रहेंगे तैनात
पीएम के कार्यक्रम को लेकर पुलिस सुरक्षा भी कड़ी रहेगी। बुंदेलखंड के सातों जनपद के साथ-साथ औरैया, इटावा, कन्नौज, फर्रुखाबाद, कानपुर, कानपुर देहात, फतेहपुर, रायबरेली जनपद के क्षेत्रों से पुलिस फोर्स को बुलाया गया है। इसके अलावा पीएसी और अर्धसैनिक बल भी तैनात रहेगी। जनपद में 4000 से अधिक जवान पीएम मोदी की सुरक्षा में तैनात रहेंगे।

PM Modi likely to inaugurate Bundelkhand expressway in second week of July - Hindustan Times

बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे की कुल लंबाई 296.07 किमी
बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे की कुल लंबाई 296.07 किमी है। एक्सप्रेस-वे फोर लेन है, जिसे छह लेन तक बढ़ाया जा सकता है। एक्सप्रेसवे पर 4 स्थानों पर फ्यूल पंप बनाने का काम भी चल रहा है।

296 किलोमीटर लंबे एक्सप्रेसवे पर 13 लाख 79 हजार पेड़-पौधे लगाने की तैयारी है। बताया जा रहा है कि चित्रकूट से दिल्ली तक का सफर महज 6 घंटों में तय हो सकेगा। यह एक्सप्रेस-वे देश का सबसे सुरक्षित एक्सप्रेस-वे होने जा रहा है।

PM Narendra Modi to inaugurate Bundelkhand Expressway in July, nears completion | Auto News | Zee News

इन जगहों के लोग होंगे लाभान्वित
बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे इन्हीं में से एक है। 296.07 किलोमीटर लंबे बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का निर्माण इस तरीके से किया जा रहा है जिससे चित्रकूट, बांदा, महोबा, हमीरपुर, जालौन एवं इटावा के लोग लाभान्वित होंगे। बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे में नई सड़क निर्माण के साथ ही फोरलेन चौड़ी सड़क का छह लेन में तक किया जा सकता है। इसके अलावा एक्सप्रेस वे के साथ ही औद्यौगिक कारीडोर को भी विकसित किया जा रहा है, जिसमें कई औद्यौगिक इकाईयों को स्थापित कराया जायेगा।

About News Desk

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …