Breaking News
नीति आयोग के नए CEO बने BVR सुब्रमण्यम, परमेश्वरन अय्यर का लेंगे स्थान

नीति आयोग के नए CEO बने BVR सुब्रमण्यम, परमेश्वरन अय्यर का लेंगे स्थान

  • नीति आयोग के नए CEO बने BVR सुब्रमण्यम

  • परमेश्वरन अय्यर को विश्व बैंक का कार्यकारी निदेशक नियुक्त किया गया

  • अय्यर 1988 बैच के आईएएस अधिकारी राजेश खुल्लर का स्थान लेंगे

नई दिल्ली। भारतीय प्रशासनिक सेवा के पूर्व अधिकारी बीवीआर सुब्रमण्यम को नीति आयोग का नया मुख्य कार्यपालक अधिकारी नियुक्त किया गया है। वह परमेश्वरन अय्यर का स्थान लेंगे। जिन्हें विश्व बैंक का कार्यकारी निदेशक नियुक्त किया गया है।

ये भी पढ़ें:भारत-उज्बेकिस्तान की सेनाओं का आज से पिथौरागढ़ में शुरू होगा सैन्य अभ्यास

कार्मिक मंत्रालय के सोमवार को जारी आदेश के अनुसार, मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने सुब्रमण्यम की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है। उनकी नियुक्ति पदभार ग्रहण करने की तारीख से दो साल के लिए की गई है। नीति आयोग के सीईओ के तौर पर काम कर रहे अय्यर को विश्व बैंक मुख्यालय में कार्यकारी निदेशक के तौर पर तीन साल के लिए नियुक्त किया गया है।

विश्व बैंक का मुख्यालय वाशिंगटन डीसी, अमेरिका में है। आदेश में कहा गया कि अय्यर 1988 बैच के आईएएस अधिकारी राजेश खुल्लर का स्थान लेंगे, जिन्हें उनके कैडर राज्य हरियाणा में वापस भेज दिया गया है।

ये भी पढ़ें:PM मोदी आज रोजगार मेले को करेंगे संबोधित

About Sakshi Singh

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …