Breaking News

देश के 6 राज्यों की 7 विधानसभा सीटों पर हुआ उपचुनाव,6 नवंबर को आएगें नतीजे

  • देश में 6 राज्यों में उपचुनाव

  • 7 सीटों पर हुई वोटिंग

  • 6 नवंबर को आएंगें नतीजे

नेशनल डेस्क:-देश में गुरूवार(Thursday) 3 नवंबर को 6 राज्यों की 7 विधानसभा सीटों (7 assembly seats)पर मतदान पूरा हो गया है। बिहार(Bihar) , महाराष्ट्र(Maharastra) ,ओडिशा (Odisha)सहित 6 राज्यों में उपचुनाव हुआ । बिहार के मोकामा(mokama) और गोपालगंज(Gopalganj), महाराष्ट्र(Maharashtra) के अंधेरी (पूर्व), हरियाणा के आदमपुर(Adampur), तेलंगाना के मुनूगोड़े(Munugode), उत्तर प्रदेश के गोला गोकर्णनाथ(gokarnath) और ओडिशा के धामनगर विधानसभा(Dhamnagar Assembly) क्षेत्र के उपचुनाव के लिए वोटिंग हुई।

ये भी पढ़ें:-Netanyahu दोबारा इजरायली पीएम बनने के लिए तैयार,पीएम मोदी के हैं खास

6 नवंबर को होगी मतगणना

जिन क्षेत्रों में उपचुनाव(by-election) हो रहे हैं, उनमें भाजपा (Bjp)के पास तीन, कांग्रेस(Congress) के पास दो और शिवसेना एवं राजद के पास एक-एक सीट थी।. वोटों की गिनती छह नवंबर (6 november)को होगी।

कहां कितना हुआ मतदान

यूपी  के लखीमपुर-खीरी जिले(Lakhimpur-Kheri district) की गोला गोकर्णनाथ विधानसभा उपचुनाव के लिए बृहस्पतिवार शाम छह बजे तक 57.35 फीसदी वोटिंग हुई है।भाजपा उत्तर प्रदेश में गोला गोकर्णनाथ सीट पर अपना कब्जा कायम रखने की कोशिश कर रही है।बिहार विधानसभा की दो सीट के लिए उपचुनाव में बृहस्पतिवार(Thursday) शाम पांच बजे तक मोकामा सीट पर 52.47 प्रतिशत और गोपालगंज सीट पर 48.35 प्रतिशत वोटिंग हुई।हरियाणा के आदमपुर विधानसभा उपचुनाव में शाम 5 बजे तक 70 प्रतिशत मतदान हुआ इस उपचुनाव के नतीजे से यह तय होगा कि पांच दशक से भजनलाल परिवार(Bhajanlal family) का गढ़ रहे इस क्षेत्र में अब भी उसका दबदबा कायम है अथवा नहीं।


ये भी पढ़ें:-अशफाक आरिफ को मिलकर रहेगी सजा,सुप्रीम कोर्ट ने नहीं दी राहत

मुनूगोड़े सीट  पर कड़ा मुकाबला

बता दें कि तेलंगाना(Telangana) की मुनूगोड़े सीट पर भाजपा और राज्य में सत्तारूढ़ तेलंगाना राष्ट्र समिति ने आक्रामक तरीके से प्रचार किया है. यह सीट कांग्रेस विधायक(Congress MLA) द्वारा त्यागपत्र देने से खाली हुई थी और अब वह भाजपा के टिकट पर दोबारा चुनाव मैदान में हैं.

About Mansi Sahu

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …