Breaking News

सीएम योगी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक, कई अहम प्रस्तावों पर लगी मुहर

  • कैबिनेट बैठक में 13 प्रस्ताव हुए पास

  • राम जन्मभूमि मंदिर तक बनेगा 12.94 किमी लंबा मार्ग

  • यूपी में 7 नगर पालिका परिषदों के विस्तार को मंजूरी

लखनऊ: यूपी सरकार की आज मंगलवार को राजधानी लखनऊ के लोक भवन में कैबिनेट बैठक आयोजित हुई। सीएम योगी की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में 13 अहम प्रस्तावों पर मुहर लगी है। बैठक के फैसलों की नगर विकास मंत्री अरविंद कुमार शर्मा ने जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वाराणसी नगर निगम सीमा विस्तार करते हुए राम नगर पालिका परिषद को निगम सीमा में शामिल किया गया है। नवसृजित नगर पंचायत, नगर पालिका परिषद के लिए 550 करोड़ की मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना शुरू की है। मुख्य मार्ग से श्रीराम जन्मभूमि तक पहुंच मार्ग बनाया जाएगा।

यह भी पढ़ें: UP News: आगरा में भाजयुमो का तीन दिवसीय प्रदेश प्रशिक्षण वर्ग, सीएम योगी करेंगे उद्घाटन

 

इसके साथ आज फतेहपुर की खागा, शाहजहांपुर की निगोही, सोनभद्र की सोनभद्र नगर पंचायतों के विस्तार करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है। बुंलदशहर की अनूपशहर, गाजियाबाद की मोदीनगर, गाजियाबाद का मुरादनगर, गाजियाबाद की लोनी, शामली के कैराना, मुजफ्फरनगर की खतौली सहित नगर पालिका परिषदों का विस्तारीकरण किया गया है। प्रतापगढ़ की डेरवा बाजार नई नगर पंचायत का गठन किया गया है। पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि अयोध्या में मुख्य मार्ग से सहादतगंज, न्याघाट होते हुए श्री राम जन्मभूमि मंदिर तक 12.94 किमी की लंबाई में पहुंच मार्ग के निर्माण को मंजूरी दी है। इसके निर्माण पर 757.68 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इसे दो वर्ष में पूरा किया जाएगा। मार्ग के लिए जो भी अधिग्रहण किया जाएगा उससे प्रभावित दुकानदारों को विस्थापित किया जएगा।

कैबिनेट ने मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना को भी मंजूरी दी है। इस योजना के तहत नवसृजित और नवविस्तारित नगर निकायों में विकास कार्य कराए जाएंगे। इस योजना के लिए बजट में 550 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया था। मास्टरप्लान नगर निकायों, नगर निगम में जिलाधिकारी व नगर आयुक्तों के नेतृत्व में समिति बनाई जाएगी। योजना की मासिक स्तर पर मॉनिटरिंग की जाएगी। इसके अतिरिक्त अयोध्या जिले में फैज़ाबाद मुख्य मार्ग से होते हुए हनुमानगढ़ी होते हुए श्रीरामजन्मभूमि स्थल तक का मार्ग चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण होगा। इस योजना में सीवर व्यवस्था, पावर केबल व्यवस्था सहित अन्य यूटिलिटी व्यवस्था निहित हैं। इस कार्य को 2 साल के अन्दर पूर्ण करने का लक्ष्य रखा है।

यह भी पढ़ें: नेशनल हेराल्ड के ऑफिस समेत 16 ठिकानों पर ईडी की टीम ने की छापेमारी, मनी लांड्रिंग मामले में की कार्रवाई

About Ravi Prakash

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …