Breaking News

यूपी बीजेपी अध्यक्ष को लेकर फाइनल मंथन, कैबिनेट मंत्री भूपेंद्र सिंह चौधरी ने जेपी नड्डा से की मुलाकात

  • यूपी के पंचायती राज मंत्री दिल्ली पहुंचे

  • जेपी नड्डा के साथ भूपेंद्र सिंह ने की मुलाकात

  • जल्द हो सकता है नए अध्यक्ष के नाम का ऐलान

यूपी डेस्क: उत्तर प्रदेश में बीजेपी का अगला अध्यक्ष कौन होगा, यह यक्ष प्रश्न बना हुआ है। कई नाम ऐसे हैं जिनकी चर्चा जोरों पर है। इसी बीच कैबिनेट मंत्री भूपेंद्र सिंह चौधरी को आलाकमान ने अचानक दिल्ली बुला लिया है। यूपी के कैबिनेट मंत्री भूपेंद्र सिंह चौधरी और बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की बुधवार को दिल्ली में बैठक हुई। बीजेपी उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष के नाम की घोषणा गुरुवार को हो सकती है। सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष के लिए केंद्रीय नेतृत्व की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शुरू हुई कंसल्टेशन की प्रक्रिया उप मुख्यमंत्री केशव मौर्य, ब्रजेश पाठक के साथ होते हुए यूपी में कैबिनेट मंत्री भूपेंद्र सिंह के साथ पूरी हो चुकी है। यूपी बीजेपी के अध्यक्ष पद की रेस में जाट समुदाय से आने वाले भूपेंद्र सिंह का नाम सबसे आगे है।

यह भी पढ़ें: बिलकिस बानो मामलाः दोषियों की रिहाई के फैसले पर सुप्रीम कोर्ट आज करेगा सुनवाई

हालांकि जब प्रदेश अध्यक्ष के नामों की चर्चा चल रही थी तो उसमें सांसद सतीश गौतम, सांसद सुब्रत पाठक व अन्य के साथ-साथ भूपेंद्र सिंह चौधरी के नाम की भी चर्चा जोरों पर थी। बुधवार सुबह भूपेंद्र सिंह चौधरी आजमगढ़ में थे। यहां उनका कई कार्यक्रम पहले से तय था, लेकिन उनके पास एक फोन आया और वह तुरंत लखनऊ के लिए रवाना हो गए। लखनऊ पहुंचते ही वह दिल्ली के लिए रवाना हो गए। ऐसे में कयास लगने लगे कि शायद उनके नाम पर मुहर लगनी अब तय है।

भूपेंद्र सिंह चौधरी की अपनी एक अलग जाट नेता के रूप में पहचान है। पश्चिमी यूपी में उनकी धाक है। वह पश्चिमी यूपी के बड़े जाट नेता मानें जाते हैं। कहा जाता है कि जब किसान आंदोलन के समय जाटों में सरकार को लेकर नाराजगी थी, तो भूपेंद्र सिंह चौधरी ने उस नाराजगी को दूर करने में अहम भूमिका निभाई थी। इन्हीं की मेहनत का नतीजा रहा कि पूर्वांचल से अच्छा भाजपा ने पश्चिमी यूपी में विधानसभा चुनाव में प्रदर्शन किया। यूपी में शानदार जीत मिलने के बाद भूपेंद्र सिंह चौधरी को भाजपा केंद्रीय नेतृत्व इनाम भी दिया। उन्हें योगी-2.0 में मंत्री बनाया गया। हालांकि इससे पहले भी वह पहली योगी सरकार में मंत्री रहे हैं।

यह भी पढ़ें: Typhoid fever treatment: टाइफाइड को दूर करने में कारगर हैं ये जबरदस्त घरेलू उपाय

About Ravi Prakash

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …