Breaking News

राम जन्मभूमि को बम से उड़ाने की धमकी,दिल्ली से आई कॉल, बस से उड़ा दूंगा…,अलर्ट मोड पर आया पुलिस प्रशासन

  • राम जन्मभूमि को बम से उड़ाने की धमकी

  • दिल्ली से बताई जा रही है लोकेशन

  • नेपाल से आज लायी गई हैं शिलायें

(उत्तरप्रदेश डेस्क) अयोध्या में राम जन्मभूमि को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। राम जन्मभूमि पर भव्य राम मंदिर का काम तेजी से चल रहा है और इस मंदिर पर देश और दुनिया की निगाहें टिकी हुई हैं। इस बीच राम जन्मभूमि को लेकर धमकी से खलबली मच गई है। बताया जा रहा है कि राम जन्म भूमि के यलो जोन क्षेत्र में स्थित रामलला सदन में निवास कर रहे मनोज कुमार के मोबाइल पर धमकी भरा फोन आया था। हालांकि फोन किसने किया अभी तक इसकी जानकारी नहीं मिली है।

अयोध्या में राम जन्मभूमि पर चल रहा राम मंदिर का निर्माण - India TV Hindi

अयोध्या में राम जन्मभूमि को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। राम जन्मभूमि पर भव्य राम मंदिर का काम तेजी से चल रहा है और इस मंदिर पर देश और दुनिया की निगाहें टिकी हुई हैं। इस बीच राम जन्मभूमि को लेकर धमकी से खलबली मच गई है। बताया जा रहा है कि राम जन्म भूमि के यलो जोन क्षेत्र में स्थित रामलला सदन में निवास कर रहे मनोज कुमार के मोबाइल पर धमकी भरा फोन आया था। हालांकि फोन किसने किया अभी तक इसकी जानकारी नहीं मिली है।

शिकायतकर्ता मनोज कुमार ने पुलिस को बताया है कि सुबह करीब 5 बजकर 30 मिनट पर एक पर अज्ञात फोन आया कि दिल्ली से बोल रहा हूं…10 बजे तक अयोध्या को बम से उड़ा दूंगा. इसके बाद कॉल कट गई. इसके बाद मनोज कुमार ने अयोध्या में मामले को लेकर पुलिस को सूचना दी. पुलिस अधिकारियों ने फौरन बिना देरी के अज्ञात नंबर को ट्रेस पर लगा दिया और मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी. पुलिस चप्पे-चप्पे पर निगारनी कर रही है.

बता दें कि इस बीच अयोध्या में बन रहे श्रीराम मंदिर में स्थापित होने वाली भगवान राम की मूर्ति को तराशने में इस्तेमाल होने वाली नेपाल की गंडकी नदी से विशेष पवित्र शिलायें अयोध्या पहुंच चुकी हैं। पवित्र शिलाएं बुधवार देर रात अयोध्या पहुंचीं और उन्हें बृहस्पतिवार दोपहर विशेष पूजा अर्चना के बाद श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को भेंट की गईं। यहां 51 वैदिक शिक्षकों ने शालिग्राम पवित्र शिलाओं की पूजा की और उसके बाद उन्हें मंदिर ट्रस्ट को सौंप दिया गया।

About Sonal Pandey

Check Also

keshav prasad mourya

बसपा और सपा को लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बयान से मची खलबली

बलिया पहुंचे केशव मौर्य ने प्रशासनिक व विकास से जुड़े अधिकारियों के साथ की बैठक …