Breaking News

भीलवाड़ा-उदयपुर राजमार्ग पर कार और ट्रेलर की भिड़ंत, चार लोगों की दर्दनाक मौत

  • राजस्थान में बड़ा सड़क हादसा

  • घटना भीलवाड़ा-उदयपुर राजमार्ग पर सड़क हादसा

  • सड़क हादसा में चार लोगों की दर्दनाक मौत

नेशनल डेस्क: राजस्थान में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है। ये हादसा घटना भीलवाड़ा-उदयपुर राजमार्ग पर हुई है, जिसमें कार और ट्रेलर की भिड़ंत में चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है।

भीलवाड़ा में भीषण सड़क हादसा, मारुति वैन और ट्रेलर की टक्कर में 7 की मौत –  News18 हिंदी

जानकारी के अनुसार हाईवे पर कार आगे चल रहे ट्रेलर से जा टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। कार में सवार चार लोगों ने मौके पर मौत हो गई। भिड़ंत की जोरदार आवाज सुनकर स्थानीय लोग घटनास्थल की ओर दौड़े। आनन फानन में पुलिस को हादसे की जानकारी दी गई। चारों कार सवार मौके पर ही दम तोड़ चुके थे। पुलिस ने लोकल लोगों की मदद से कार में फंसे दो अन्य लोगों के शव को भी बाहर निकाला।

Nagpur Accident :हादसे पर हादसा, तमाशबीनों को दूसरी कार ने रौंदा, एक पुलिस  वाले की मौत, सात घायल - Speeding Car Rams Into Crowd In Nagpur Maharashtra  And Policeman Killed - Amar

ट्रेलर में जा घुसी कार
बांदनवाड़ा चौकी प्रभारी गिरधारी सिंह ने बताया कि शाम 5 बजे बांदनवाड़ा अस्पताल के सामने से ट्रेलर गुजर रहा था। कार ट्रेलर के पीछे ही थी। ट्रेलर ने जैसे ही अचानक ब्रेक दबाया, पीछे से तेज रफ्तार में आ रही कार उसमें घुस गई। कार का अगल हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। बोनट और इंजन वाला हिस्सा सड़क पर बिखर गया। हादसे के बाद जाम लग गया था।

Pattoki assistant commissioner killed in tragic road accident

मृतकों की हो गई शिनाख्त
कार में मिले कागजात के जरिए पुलिस ने मृतकों की शिनाख्त कर ली है। पुलिस ने बताया कि सभी मृतक जयपुर के सांगटेड़ा कोटपूतली के रहने वाले थे और उज्जैन से वापस अपने गांव लौट रहे थे। मृतकों में सतवीर जाट पेशे से इंजीनियर, संदीप सिंह चौधरी प्रॉपर्टी व्यवसायी, शेर सिंह किसान और सेना से रिटायर्ड हवा सिंह शामिल हैं। बता दें कि कुछ दिनों पहले नोएडा में झांसी से दिल्ली की ओर जा रही एक बस आगे जा रहे ट्रेलर से टकरा गई थी। ये हादसा घने कोहरे के कारण हुआ था।

About News Desk

Check Also

keshav prasad mourya

बसपा और सपा को लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बयान से मची खलबली

बलिया पहुंचे केशव मौर्य ने प्रशासनिक व विकास से जुड़े अधिकारियों के साथ की बैठक …