Breaking News

Bank Holidays in January 2023: जनवरी में कितने दिन बैंक बंद रहेंगे, यहां देखें लिस्ट

  • जनवरी 2023 में 14 दिन बंद रहेंगे बैंक 

  • आरबीआई ने जारी की छुट्टियों की लिस्ट

  • ऑनलाइन सेवाएं रहेंगी जारी 

नेशनल डेस्क:  नया साल यानी 2023 के आगमन में अब कुछ दिन ही शेष बचे हैं। ऐसे में हर ओर छुट्टियों का माहौल है। ऐसे में जिन लोगों के बैंक को लेकर काम हैं तो थोड़ा सतर्क हो जाए। देश की सुप्रीम बैंक यानी रिजर्व बैंक इंडिया ने साल 2023 के लिए बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी है।

Bank Holidays: अक्‍टूबर में छुट्टियां ही छुट्टियां, 21 दिन बैंक रहेंगे बंद,  चेक करें पूरी लिस्‍ट - bank holidays bank holiday in october 2022 bank  holiday list 2022 bank holiday latest ...

सूची के अनुसार, पूरे देश के बैंक जनवरी 2023 में 14 दिन बंद रहेंगे। छुट्टियों की जो लिस्ट आरबीआई ने जारी की है, इसमें से कई राष्ट्रीय अवकाश हैं, तो कुछ स्थानीय अवकाश हैं, जैसे हिमाचल दिवस और मिशनरी दिवस। स्थानीय अवकाश वाले दिन संबंधित राज्यों में ही बैंक की शाखाएं बंद रहती हैं। ऐसे में आइये जानते हैं कि अगले साल जनवरी में कितने दिनों के लिए बैंकों में छुट्टियां रहेंगी।

Bank Holidays June 2022: Banks to Remain Closed On These Days. Check List

जनवरी 2023 में कब-कब यूपी में बंद रहेंगे बैंक

  • 1 जनवरी – रविवार के कारण यूपी समेत पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे।
  • 2 जनवरी – मिजोरम में नए साल की छुट्टी पर बैंक बंद रहेगा।
  • 11 जनवरी – मिशनरी दिवस के अवसर पर मिजोरम में सभी बैंक बंद होंगे।
  • 12 जनवरी – स्वामी विवेकानंद जयंती के मौके पर पश्चिम बंगाल में बैंकों की छुट्टी रहेगी।
  • 14 जनवरी – महीने के दूसरे शनिवार के चलते बैंक बंद रहेंगे।
  • 15 जनवरी – रविवार के कारण बैंक बंद रहेंगे।
  • 16 जनवरी – उझावर थिरुनाली के अवसर पर पांडिचेरी और तमिलनाडु में तो वहीं, कनुमा पांडुगा के मौके पर आंध्र प्रदेश में बैंक बंद रहेंगे।

Bank Holidays In April 2022: Banks to Remain Shut on These Days | Check  Full List Here

  • 22 जनवरी – रविवार के कारण बैंक बंद रहेंगे।
  • 23 जनवरी – नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर असम में बैंक बंद रहेंगे।
  • 25 जनवरी – राजत्व दिवस के चलते हिमाचल प्रदेश में बैंकों की छुट्टी रहेगी।
  • 26 जनवरी – गणतंत्र दिवस के मौके पर राष्ट्रीय छुट्टी के कारण बैंक बंद रहेंगे।
  • 28 जनवरी – महीने के चौथे शनिवार के मौके पर बैंक की शाखाएं बंद रहेंगी।
  • 29 जनवरी – रविवार के कारण बैंक बंद रहेंगे।
  • 31 जनवरी – मी-दम-मी-फी के दिन असम में बैंक बंद रहने वाले हैं।

बता दें कि बैंकों में अवकाश रहने के दौरान भी ऑनलाइन सेवाएं जारी रहेंगी। आप आसानी से ऑनलाइन लेनदेन कर पाएंगे। एटीएम से मिलने वाली सेवाएं भी सामान्य रूप से उपलब्ध रहेंगी।

About News Desk

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …