Breaking News

श्रद्धालुओं को लेकर जा रही गाड़ी पेड़ से टकराई, तीन महिलाओं सहित 6 की दर्दनाक मौत

  • कर्नाटक के बेलगावी जिले में भीषण हादसा

  • तीर्थयात्रियों को लेकर जा रही एक गाड़ी पेड़ से टकरा गई

  • हादसे में छह लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए

(कर्नाटक डेस्क) कर्नाटक के बेलगावी जिले के चिंचनूर में बृहस्पतिवार को तड़के तीर्थयात्रियों को लेकर जा रही एक गाड़ी पेड़ से टकरा गई, जिससे तीन महिलाओं समेत कम से कम छह लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए.पुलिसस ने यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और छठे व्यक्ति ने अस्‍पताल में दम तोड़ दिया. घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है

श्रद्धालुओं को लेकर जा रही गाड़ी पेड़ से टकराई, तीन महिलाओं सहित 6 की दर्दनाक मौत | Karnataka News In Hindi Major Road Accident Reported From Belagavi Killed and Injured Many CM

पुलिस के अनुसार, बेलागवी के रामदुर्ग तालुक के हुलकुंड गांव के लोगों का समूह सावदत्ती में रेणुका यल्लम्मा मंदिर जा रहा था, तभी यह हादसा हुआ। उन्होंने कहा कि ड्राइवर ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया और वह सड़क किनारे एक पेड़ से जा टकराई। कर्नाटक के सिंचाई मंत्री गोविंद कारजोल ने सीएम बसवराज मोम्मई के हवाले से प्रत्येक मृतक के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा की। इनका पिक-अप वैन तेज रफ्तार से पेड़ से टकरा  गया था। हादसे में घायल हुए कुल 16 लोगों का फिलहाल इलाज चल रहा है। हुलकुंडा गांव के करीब 23 श्रद्धालु मंदिर जा रहे थे। घायलों का गोकक और रामदुर्गा के अस्पतालों में इलाज चल रहा है। मृतकों की पहचान हनुमप्पा (25), दीपा (31), कुमारी सविता (11), मारुति (42) और इंद्र (24) के रूप में हुई है। वे कर्नाटक के बेलगावी जिले के हुलकुंडा गांव के रहने वाले थे।

पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार, हादसे में 6 लोगों की मौत, 4 घायल, 6 killed and 4 injured as a in high speed car collided with tree in dantewada latest news

मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने शोक व्यक्त करते हुए मृतकों के परिवारों के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष से 5-5 लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा की है. अधिकारियों को घायलों के लिए उचित उपाय करने का निर्देश दिया गया है. इस घटना के बारे में बात करते हुए सीएम बोम्मई ने कहा, “6 लोगों की मौत हो गई है. मैं इस संबंध में अधिकारियों के संपर्क में हूं. मैंने आज सुबह भी बात की. सरकार इलाज का ध्यान रखेगी. मामले में एक जांच भी शुरू की गई है.” एसपी संजीव पाटिल के मुताबिक रामदुर्गा जिले के कड़ाकोल थाने में मामला दर्ज किया गया है.

कर्नाटक में भीषण सड़क हादसा: मंदिर जा रहे श्रद्धालुओं की गाड़ी पेड़ से टकराई, 6 की मौत, 16 घायल

About Sonal Pandey

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …