बाहुबली अतीक अहमद पर कसा एक और शिकंजा
अतीक और उसके बेटे सहित दस पर केस दर्ज
प्रॉपर्टी डीलर की हत्या का प्रयास और धमकी देने का आरोप
प्रयागराज: गुजरात की अहमदाबाद जेल में बंद पूर्व सांसद बाहुबली अतीक अहमद के साथ ही अब उसके बेटों की मुसीबतें लगातार बढ़ती ही जा रही है। प्रॉपर्टी डीलर पर फायरिंग करने के आरोप में एक और मुकदमा दर्ज हुआ है। प्रयागराज के पूरामुफ्ती थाने में प्रॉपर्टी डीलर जीशान अहमद की शिकायत पर गुजरात की जेल में बंद बाहुबली अतीक अहमद के सात ही उसके छोटे बेटे अली अहमद और आठ दूसरे लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है। फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच करने में जुट गई है।
यह भी पढ़ें: Firing In Washington: अमेरिका के वाशिंगटन डीसी में चली गोलियां, कई लोगों के मारे जाने की प्रारंभिक रिपोर्ट
आरोप है कि प्रॉपर्टी डीलर जब अपने प्लॉट पर गया था तो कई लोगों ने वहां पहुंचकर अतीक और उसके बेटे अली के नाम पर धमकाया था। प्रॉपर्टी डीलर और उसके साथियों पर फायरिंग करने का भी आरोप है। इसके बाद डर की वजह से वो जिला छोड़कर लखनऊ भाग गया था। अली के सरेंडर करने की जानकारी मिलने के बाद अगले दिन उसने करेली थाने में मुकदमा दर्ज करवाया। पुलिस को आपबीती सुनाते हुए जिशान ने फैसल, असाद, कछोली उर्फ आरिफ, अमन, इमरान उर्फ गुड्डू, गोलू, मैसर सहित अतीक अहमद और अली अहमद के खिलाफ केस दर्ज करवाया है।
बता दें कि फिलहाल बाहुबली अतीक अहमद इन दिनों गुजरात की साबरमती जेल में बंद है। इतना ही नहीं, छोटा बेटा अली अहमद प्रयागराज की नैनी सेंट्रल जेल में बंद है। अली अहमद ने गिरफ्तारी का दबाव बढ़ने पर शनिवार को नाटकीय घटनाक्रम के तहत जिला अदालत प्रयागराज में सरेंडर किया था। ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट ने अली अहमद की जमानत अर्जी पर सुनवाई करते हुए उसे खारिज कर दिया था। कोर्ट ने अली अहमद को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में नैनी सेंट्रल जेल भेज दिया है। फिलहाल, इस मामले में अभी किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। जीशान उर्फ जानू ने ही अतीक के बेटे अली के खिलाफ 31 दिसंबर को भी मुकदमा दर्ज कराया था। इस मुकदमे के बाद माना जा रहा है कि अतीक और उसके परिवार की और भी मुसीबत बढ़ने वाली है।
यह भी पढ़ें: अमेरिका ने हासिल की बड़ी कामयाबी, ड्रोन हमले में मारा गया अलकायदा के सरगना अयमान अल जवाहिरी