चित्रकूट जेल में अब्बास अंसारी को पत्नी से मिलाने का मामला
जेलर पर बड़ी कार्रवाई, चंद्रकला गिरफ्तार
पुलिस ने सादी वर्दी में शुरू किया था औचक निरीक्षण
डेस्क: बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी और उनकी पत्नी को गुपचुप तरीके से जेल में मिलाने के आरोप में चित्रकूट जेल की डिप्टी जेलर चंद्रकला को गिरफ्तार कर लिया गया है। डिप्टी जेलर चंद्रकला पर आरोप है कि उन्होंने चित्रकूट की जेल में बंद विधायक अब्बास अंसारी और उनकी पत्नी निखत बानो की गुपचुप मुलाकात कराने में अहम भूमिका निभाई है।
चंद्रकला का नाम शुरुआती दौर में सामने नहीं आया था। जब इस मामले में एसआईटी ने सबूत इकट्ठा करने शुरू किए तो उनकी मुख्य भूमिका निकल कर सामने आई। चंद्रकला को चित्रकूट की ही जेल से गिरफ्तार कर उन्हें लखनऊ भेजा गया है। लखनऊ में चंद्रकला को एंटी करप्शन कोर्ट में पेश किया गया।
एसपी ने बताया कि मुख्तार अंसारी के बेटे और बहू को मिलाने में सहयोग देने वाले कैंटीन ठेकेदार को भी पुलिस जेल भेज चुकी है। मामले में पुलिस की 18 टीमें राज्य भर में अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर रही हैं। दूसरी तरफ लगभग 20 से अधिक लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी की जा रही है। इस मामले में एसटीएफ, एसओजी, यूपी पुलिस, एसआईटी सब मिलकर एक साथ कार्रवाई में जुटी हुई हैं। दो कैफे संचालकों को भी पूछताछ के लिए पकड़ा गया है. इनके अलावा एक बैंक अधिकारी भी मददगार के रूप में पुलिस के निशाने पर है।
गौरतलब है कि जेल में बंद में विधायक अब्बास अंसारी को उसकी पत्नी निखत अंसारी के साथ डीएम अभिषेक आनंद व एसपी वृंदा शुक्ला ने जेल में पहुंचकर पकड़ा था। जबकि उसकी जेल में इंट्री नहीं थी। इस दौरान जेल से विदेशी मुद्रा और मोबाद भी बरामद किये गए थे। अधिकारियों ने जेल के पास से चालक समेत एक वाहन को भी कब्जे में लिया था। इस मामले में जेल अधीक्षक और दो जेलरों समेत पांच वार्डन को निलंबित कर दिया गया था। इसके बाद अब्बास अंसारी को कासगंज की जेल में शिफ्ट कर दिया गया था।
पूछताछ में सपा नेता फराज खान, जेल कैंटीन के कंडेक्टर नवनीत सचान की भूमिका उसी वक्त सामने आ गई थी। जिन को गिरफ्तार किया गया था। यह सभी पूर्व में जेल भेजे जा चुके हैं। 18 टीमों ने प्रदेश के भीतर बाहर कई जगह पर दबिश दी है, जहां पर काफी नगदी और कई दस्तावेज बरामद हुए हैं। जेल के सभी अफसरों से गंभीरता से पूछताछ की जा रही है।