Breaking News

कैस्टर ऑयल से दूर होंगे चेहरे की सारी पिगमेंटेशन

  • अरंडी के बीजों से निकालकर बनाए जाने वाले अरंडी के तेल को कैस्टर ऑयल के नाम से जानते हैं.

  •  अरंडी एक प्रकार की वनस्पति है, जो प्राचीन काल से कई परेशानियों में इस्तेमाल होती आई है.

  • अरंडी का तेल देखने में पीले रंग का होता है, जो स्किन के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है

Skin Care: बदलते मौसम, दूषित पर्यावरण और प्रदूषण के कारण स्किन पिगमेंटेशन की परेशानी से छुटकारा पाने के लिए कैस्टर ऑयल काफी कारगर माना जाता है. अरंडी के तेल में ओमेगा-3 जैसे फैटी एसिड मौजूद होते हैं, जो त्वचा में नई, स्वस्थ और हेल्दी सेल्स या टिश्यू को बढ़ने में मदद करते हैं. कैस्टर ऑयल शरीर में बालों और त्वचा के लिए बेहतरीन विकल्प है. कैस्टर ऑयल एंटीबैक्टीरियल और एंटी-फंगल गुणों से भरपूर होता है, जो आपके बालों के साथ स्किन की कई परेशानियों को दूर करता है. आइए जानते हैं, कैस्टर ऑयल के इस्तेमाल से स्किन पिगमेंटेशन को कैसे दूर करें.

  • -तीनों चीजों को एक बाउल में अच्छे से मिला लें.
  • -बाउल में बनाए मिक्सचर को किसी ब्रश या उंगलियों की मदद से चेहरे पर आधे घंटे के लिए लगाकर छोड़ दें.
  • -आधे घंटे बाद चेहरे को किसी माइल्ड फेस वॉश से धोलें

  • कैस्टर ऑयल का फेस पैक बनाने के लिए आपको कैस्टर
  •  ऑयल, एलोवेरा जेल और विटामिन ई के 2 कैप्सूल लेने हैं.
  • -सभी इंग्रीडिएंट्स को एक साथ अच्छी तरीके से मिलाकर पेस्ट को अपने चेहरे पर लगा लें.
  • -पेस्ट को चेहरे पर लगाने के बाद सर्कुलर मोशन में चेहरे पर मसाज करें और लगाने के लगभग आधे घंटे बाद ठंडे पानी से धो लें.

  • हल्दी में मौजूद एंटीबैक्टीरियल गुण स्किन को दुरुस्त रखते हैं.
  • कैस्टर ऑयल के साथ आधी चम्मच हल्दी और उसी मात्रा में बेसन को अच्छी तरह से मिक्स कर लें.
  • -आपको यह पेस्ट थिक रखना है. पेस्ट को उंगलियों से सर्कुलर मोशन में घुमाते हुए चेहरे पर लगाना है.
  • -पेस्ट को चेहरे पर लगाकर लगभग आधे घंटे के लिए छोड़ दें और सूखने पर हल्के गुनगुने पानी से मुंह धो लें.

About Ragini Sinha

Check Also

Skin Care Tips: इन 4 घरेलू उपायों से पाएं पार्लर जैसी निखार

स्किन की सभी समस्याओं का हल है बेसन खूबसूरत स्किन के लिए आजमाएं बेसन के …