Breaking News

मनीष सिसोदिया को पूछताछ के लिए फिर सीबीआई ने बुलाया,मेरे खिलाफ पूरी ताकत लगाई: मनीष सिसोदिया

  • मनीष सिसोदिया को पूछताछ के लिए फिर से सीबीआई ने बुलाया

  • मनीष सिसोदिया ने खुद ट्वीट कर यह जानकारी दी

  • मनीष सिसोदिया पर लगे थे गंभीर आरोप

नेशनल डेस्क: दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को पूछताछ के लिए फिर से सीबीआई ने बुलाया है। मनीष सिसोदिया ने खुद ट्वीट कर यह जानकारी दी है। दिल्ली की नई शराब नीति में कथित घोटाले के मामले में मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने बुलाया है। मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर बताया, “सीबीआई ने कल फिर बुलाया है। मेरे खिलाफ इन्होंने CBI, ED की पूरी ताकत लगा रखी है। घर पर रेड, बैंक लॉकर तलाशी, कहीं मेरे खिलाफ कुछ नहीं मिला। मैंने दिल्ली के बच्चों के लिए अच्छी शिक्षा का इंतजाम किया है। ये उसे रोकना चाहते हैं। मैंने जांच में हमेशा सहयोग किया है और करूंगा।”

                                                    मनीष सिसोदिया को पूछताछ के लिए फिर सीबीआई ने बुलाया, दिल्ली के उपमुख्यमंत्री ने खुद बताया

मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने अपनी एफआईआर में शराब घोटाले का नंबर एक आरोपी बनाया था। इस मामले में कई और आरोपियों की गिरफ्तारी सीबीआई कर चुकी है। सीबीआई का आरोप है कि शराब नीति में बदलाव कर दिल्ली सरकार के खजाने को सैकड़ों करोड़ की चपत लगाई गई है। मनीष सिसोदिया के पास ही आबकारी विभाग भी है। सीबीआई के मुताबिक शराब बनाने वालों को शराब बेचने की भी मंजूरी दी गई। ये नियमों का उल्लंघन है। दिल्ली के लेफ्टिनेंट गवर्नर वीके सक्सेना ने जब शराब घोटाले की जांच सीबीआई से कराने का आदेश दिया था, उसके बाद दिल्ली सरकार ने नई शराब नीति की जगह पुरानी शराब नीति ही फिर लागू की थी।

                                                  मनीष सिसोदिया- India TV Hindi

                                                 

बता दें, नई आबकारी नीति से जुड़े कथित घोटाले के मामले में तीन महीने पहले सीबीआई ने पहली चार्जशीट कोर्ट में पेश की थी। दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश चार्जशीट में डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया का नाम नहीं था। हालांकि जांच एजेंसी का कहना था कि उसकी जांच अभी जारी है और कथित अपराध में अन्य आरोपियों की भूमिका तय की जा रही है।

वहीं मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दावा किया था कि सीबीआई ने मनीष सिसोदिया को क्लीन चिट दे दी है। एक प्रेस कॉन्फेंस में अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि, ‘सो कॉल्ड शराब घोटाले की चार्जशीट में मनीष सिसोदिया का नाम नहीं है तो एक तरह से सीबीआई ने मनीष सिसोदिया को क्लीन चिट दे दी।’

                                                'CBI ने पूछताछ को बुलाया', सिसोदिया बोले- मेरे खिलाफ पूरी ताकत लगाई

आपको बता दें कि 11 फरवरी 2023 को ही दिल्ली आबकारी नीति घोटाले मामले में केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मगुंता राघव रेड्डी को गिरफ्तार किया था। मगुंता राघव रेड्डी वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के सांसद मगुंता श्रीनिवासुलु रेड्डी के बेटे बताए जा रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी राघव बालाजी ग्रुप नाम की कंपनी का मालिक और वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के सांसद का बेटा है। पिछले एक सप्ताह के अंदर इस केस में ये तीसरी गिरफ़्तारी हुई है।

About Sonal Pandey

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …