Breaking News

CBI ने रिश्वत मामले में IRS के अधिकारी समेत छह अन्य को किया गिरफ्तार

नई दिल्ली। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने 50 लाख रुपये की कथित रिश्वतखोरी के मामले में गुवाहाटी में तैनात एक अतिरिक्त मंडल रेल प्रबंधक और एक बिचौलिए तथा हवाला संचालक समेत छह अन्य लोगों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने शनिवार को कहा कि 1997 बैच के भारतीय रेलवे सेवा के अधिकारी जितेंद्र पाल सिंह को गिरफ्तार करने से पहले उनकी तरफ से हरिओम नामक व्यक्ति को रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया।

ये भी पढ़ें:-Google ने CCI के आदेश पर अंतरिम राहत नहीं मिलने पर सुप्रीम कोर्ट से लगाई गुहार

सीबीआई के एक प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि ऐसा आरोप है कि आरोपी (सिंह) ने ठेके देने, माप पुस्तिका तैयार करने, चालू खाते के बिल को पारित करने, लंबित बिलों का जल्द भुगतान करने और पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे में हो रहे निर्माण के साथ ही सुरक्षा राशि और बैंक गारंटी जारी करने के लिए निजी ठेकेदारों को अनुचित लाभ देने के इरादे से एक साजिश रची।

CBI की बड़ी कार्रवाई, रिश्वत मामले में भारतीय रेलवे सेवा के अधिकारी, छह अन्य  को गिरफ्तार किया - cbi arrests indian railway service officer six others in  bribery case

सीबीआई ने आरोप लगाया कि सिंह जब न्यू जलपाईगुड़ी में मुख्य अभियंता के तौर पर तैनात थे, तो वे अक्सर विभिन्न ठेकेदारों से रिश्वत मांगते और लेते थे। रिश्वत की रकम ठेकेदार श्यामल कुमार देब के माध्यम से भेजी जाती थी, जो इसे दिल्ली के हवाला संचालक विनोद कुमार सिंघल के जरिए उपलब्ध कराता था। सिंघल को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।

रिश्वत लिए जाने की सूचना मिलने पर एजेंसी ने एक योजना बनाई जिसके तहत सिंह के साथी हरिओम को कथित तौर पर उसकी तरफ से 50 लाख रुपये की घूस लेते हुए गिरफ्तार कर लिया गया। सीबीआई ने बाद में अधिकारी और हवाला संचालक को गिरफ्तार कर लिया। हवाला संचालक को दिल्ली में अदालत में पेश किया जाएगा।

सीबीआई ने रिश्वत मामले में पावरग्रिड के कार्यकारी निदेशक समेत छह लोगों को किया  गिरफ्तार - Amrit Vichar

सीबीआई प्रवक्ता ने कहा कि दिल्ली, नरौरा, गुवाहाटी, सिलीगुड़ी और अलीगढ़ समेत विभिन स्थानों पर एडीआरएम और अन्य के परिसरों की तलाशी ली गयी, जिससे करीब 47 लाख रुपये नकद, लैपटॉप और कई आपराधिक दस्तावेज बरामद हुए। एजेंसी ने पैसों का इंतजाम करने वाले देब, हरिओम के चालक योगेंद्र कुमार सिंह और राष्ट्रीय राजधानी में एक हवाला दुकान में कैशियर दिलावर खान तथा संजीव रॉय को भी गिरफ्तार किया है।

ये भी पढ़ें:-एमसीडी चुनाव से पहले मोहल्ला क्लीनिक का धन रोकने वाले अधिकारियों को गिरफ्तार किया जाए : सिसोदिया

About Sakshi Singh

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …