Breaking News

तेजस्वी यादव को सीबीआई ने किया तलब, नौकरी के बदले जमीन घोटाले में फंसे तेजस्वी यादव

  • तेजस्वी यादव को सीबीआई ने तलब किया

  • ईडी की कार्रवाई पर भड़कीं रोहिणी आचार्य

  • जमीन के बदले नौकरी घोटाला में होनी है पूछताछ

बिहार डेस्क: जमीन के बदले  नौकरी घोटाला में तेजस्वी यादव को आज यानी शनिवार को सीबीआई ने अपने दिल्ली दफ्तर में तलब किया है। इस मामले में लालू यादव और उनका पूरा परिवार सीबीआई की जांच की जद में है। इससे पहले 4 फरवरी को भी तेजस्वी यादव को सीबीआई ने जांच के लिए बुलाया था, लेकिन वह विधानसभा सत्र चलने का हवाला देकर दिल्ली नहीं पहुंचे थे। वह इस बीच लगातार दिल्ली में रहे। सूत्र बता रहे हैं कि वह आज भी सीबीआई दफ्तर नहीं आएंगे।

छापेमारी की वजह से तेजस्वी यादव के समर्थन में विपक्षी नेताओं ने एकजुटता दिखाई है और केंद्र की आलोचना की है। विपक्ष का कहना है कि बदले की भावना के साथ ईडी कार्रवाई कर रही है और यह सब केंद्र के निशाने पर हो रहा है।

                     

रोहिणी आचार्य ने भी ईडी के एक्शन पर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने ट्वीट किया, गर्भवती महिला और बच्चों को परेशान करने के लिए आपको खुद पर शर्म आनी चाहिए। हम इस तरह के अन्याय को याद रखेंगे. सब कुछ याद रखा जाएगा। उन छोटे बच्चों के अपराध क्या हैं? आप उन्हें क्यों प्रताड़ित कर रहे हैं? शुक्रवार सुबह से उन्हें प्रताड़ित किया जाने लगा। आपको सही समय पर उचित जवाब मिलेगा।

ED ने शुक्रवार को तेजस्वी यादव, उनकी बहन चंदा यादव, रागिनी यादव, हेमा यादव, लालू प्रसाद के करीबी अबू दुजाना और अन्य के न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी स्थित घर समेत लालू के परिवार और दोस्तों के 15 ठिकानों पर छापेमारी की है। इससे पहले CBI ने बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, पूर्व केंद्रीय मंत्री लालू प्रसाद और उनकी बेटी मीसा भारती से छह और सात मार्च को IRCTC की जमीन मामले में पूछताछ की थी।

                   

लालू प्रसाद के 2004 से 2009 के बीच रेल मंत्री के पद पर रहने के दौरान उनके परिवार को तोहफे में भूखंड प्राप्त होने या इसे बेचने के बदले में लोगों को रेलवे में कथित तौर पर नौकरी दिये जाने से संबद्ध है. अधिकारियों ने बताया कि सीबीआई ने मामले में आपराधिक षड्यंत्र और भ्रष्टाचार रोकथाम कानून के प्रावधानों के तहत प्रसाद, उनकी पत्नी एवं बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और 14 अन्य के खिलाफ एक आरोपपत्र दाखिल किया था।

                 

About Sonal Pandey

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …