Breaking News

CBSE 10th and 12th result: 12वीं के नतीजे घोषित, यहां चेक करें अपना रिजल्ट

  • सीबीएसई 12वीं के नतीजे घोषित

  • लडकियों ने यहां भी लड़कों को पछाड़ा 

  • यहां देखिए अपना रिजल्ट

CBSE 10th and 12th result: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 12वीं के नतीजे घोषित कर दिए हैं। इस साल 87.33 प्रतिशत स्टूडेंट्स 12वीं की बोर्ड परीक्षा उत्तीर्ण करने में सफल हुए। लड़कियों ने यहां भी लड़कों पछाड़ दिया है। बोर्ड द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, बोर्ड परीक्षा में 90.68 प्रतिशत छात्राएं पास हुई, जबकि छात्रों का पास प्रतिशत 84.67% रहा। इससे पहले यूपी बोर्ड की परीक्षा में भी छात्राओं ने छात्रों से बेहतर प्रदर्शन किया था।

पिछले साल भी लड़कियों ने बाजी मारी थी। बीते साल छात्राओं का पास प्रतिशत 94 प्रतिशत रहा था, जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 91.25% रहा था। 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा इस साल 15 फरवरी से 5 अप्रैल तक आयोजित की गई थीं। इस साल परीक्षा के लिए 16,96,770 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था।

सीबीएसई 12वीं के नतीजे ऐसे देख सकते हैं – 

  • – सबसे पहले सीबीएसई की आधिकारिक बेवसाइट results.cbse.nic.in या cbse.gov पर जाएं।
  • – होम पेज पर CBSE 12TH Result Direct Link पर क्लिक करें।
  • – लॉग इन पेज खुल जाएगा, यहां अपना रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें।
  • – स्क्रीन पर सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट खुल जाएगा।
  • – छात्र रिजल्ट की डिजिटल कॉपी यहां से डाउनलोड कर सकते हैं।

मैरिट लिस्ट जारी नहीं करेगी सीबीएसई

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने इस बार रिजल्ट प्रकाशित करने के दौरान मैरिट लिस्ट जारी न करने का फैसला लिया है। इसिलिए इस साल रिजल्ट के साथ स्टूडेट्स की फर्स्ट, सेकेंड और थर्ड डिवीजन की जानकारी नहीं दी गई है। बोर्ड ने बताया कि यह कवायद छात्र-छात्राओं को बेवजह की प्रतिस्प्रर्धा से बचाने के लिए की गई है।

10वीं के नतीजे भी आज जारी होने की संभावना

सीबीएसई के 10वीं बोर्ड के नतीजे अभी तक जारी नहीं हुए हैं। जानकारी के मुताबिक,10वीं के नतीजे भी आज ही घोषित कर दिए जाएंगे। हालांकि, बोर्ड की ओर से इसे लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।

About Ragini Sinha

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …