Breaking News

पाकिस्तान की हार पर सियासी गलियारे में जश्न, मोदी-शाह से लेकर सीएम योगी और राहुल-प्रियंका ने इंडिया टीम को दी बधाई

नेशनल डेस्क: एशिया कप टूर्नामेंट में पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया जीत ने देश के लाखों फैन्स के अलावा, सियासी गलियारे को भी रोमांचित किया है। भारत की जीत पर राजनेताओं ने भी प्रतिक्रियाएं दी है। जैसे ही टीम इंडिया ने जीत हासिल की पीएम नरेंद्र मोदी सहित अमित शाह, सीएम योगी, राहुल गांधी के साथ कई नेताओं ने बधाई दी।

पीएम मोदी ने ट्वीट में लिखा, “टीम इंडिया ने आज के एशिया कप के मैच में शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन किया. टीम ने शानदार कौशल और धैर्य का प्रदर्शन किया है. उन्हें जीत की बधाई। “

गृह मंत्री अमित शाह ने भी टीम इंडिया की जीत पर बधाई दी। उन्होंने ट्वीट में लिखा, ”एशिया कप 2022 में टीम इंडिया की क्या शानदार शुरुआत। यह नाखून काट लेने वाला मैच था। इस शानदार जीत के लिए पूरी टीम को बधाई. इसे जारी रखें!”

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट में लिखा, ”अद्भुत विजय! भारतीय क्रिकेट टीम ने आज अद्वितीय प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान को हराकर एशिया कप में अपने सफर का शानदार शुभारंभ किया है। हार्दिक बधाई टीम इंडिया! विजय का यह क्रम अनवरत चलता रहे, यही कामना है. जय हो!”

कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने भी ट्वीट कर इस जीत पर खुशी जताई। राहुल गांधी ने लिखा, ”क्या रोमांचक मैच है! अच्छा खेला टीम इंडिया. खेल की सुंदरता यह है कि कैसे बहुत खुशी और गर्व की भावना के साथ यह प्रेरित और देश को एकजुट करता है।”

प्रियंका गांधी ने लिखा, ”हुर्रे! हम जीत गए। टीम इंडिया को शानदार प्रदर्शन और जीत के लिए बधाई। अच्छा खेला, मैन इन ब्लू! जय हिंद!”

राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता वसुंधरा राजे सिंधिया ने भी ट्वीट कर खुशी जाहिर की। उन्होंने ट्वीट में लिखा, ”हमारे मैन इन ब्लू द्वारा शानदार प्रदर्शन! एशिया कप 2022 मैच में पाकिस्तान के खिलाफ जीत पर टीम इंडिया को बधाई. कीप इट अप चैंप्स!”

बता दें कि कल दुबई में खेले गए एशिया कप के दूसरे मुकाबले में भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीमें भिड़ीं। टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पाकिस्तान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 147 रन बनाए।

About News Desk

Check Also

India Vs Australia, 2nd Test: इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को हराया, 6 विकेट से जीती टीम इंडिया

टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरा टेस्ट मैच हराया  6 विकेट से जीती टीम इंडिया …