Breaking News

टोमैटो फ्लू को लेकर केंद्र सरकार अलर्ट, राज्यों के लिए जारी की एडवायजरी

  • टोमैटो फ्लू को लेकर केंद्र सरकार अलर्ट

  • राज्यों के लिए जारी की एडवायजरी

नेशनल डेस्क: पूरी दुनिया में अभी कोरोना वायरस का असर खत्म भी नहीं हुआ है कि लोगों को टोमैटो फ्लू नाम की नए बीमारी का डर सता रहा है। केरल में अब तक 82 बच्चों में इस संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। बता दें कि केरल, तमिलनाडु, ओडिशा और हरियाणा से 100 से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं। जिसके बाद केंद्र सरकार ने राज्यों को एडवाइजरी जारी की है।

Tomato Flu से हो जाएं सावधान...केंद्र ने जारी की गाइडलाइन, इलाज-लक्षण सब  बताया - Tomato Flu government guidelines symptoms ntc - AajTak

वहीं, केंद्र सरकार ने मंगलवार को राज्यों से इसके बचाव उपाय के लिए एडवायजरी जारी की है, जिसमें इस बात पर जोर दिया है कि इस वायरल बीमारी के इलाज के लिए कोई विशिष्ट दवा नहीं है। यह रोग, जो हाथ, पैर और मुंह की बीमारी का एक प्रकार प्रतीत होता है, मुख्य रूप से 10 वर्ष से कम उम्र के बच्चों में होता है, लेकिन यह वयस्कों में भी हो सकता है।

Tomato Flu : 'टोमेटो फ्लू' का बच्चों पर मंडराया खतरा,जानिए क्या है इस  बीमारी के लक्षण

टोमैटो फ्लू पर सरकार की एडवायजरी

  • टोमैटो फ्लू से बचने के लिए केंद्र सरकार ने कुछ निवारक उपायों को बताया है, जिन्हें ध्यान में रखा जाना चाहिए:
  • संक्रमित व्यक्ति के तुरंत संपर्क में आने से बचें।
  • अपने बच्चे को संकेतों और लक्षणों और इसके दुष्प्रभावों के बारे में शिक्षित करें।
  • अपने बच्चे को बताएं कि बुखार या दाने के लक्षण वाले बच्चों को गले न लगाएं या न छुएं।
  • आपको अपने बच्चों को स्वच्छता बनाए रखने और अंगूठा या उंगली चूसने की आदतों को रोकने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए।
  • नाक बहने या खांसने की स्थिति में बच्चे को रुमाल का इस्तेमाल करने के लिए प्रोत्साहित करें ताकि बीमारी को फैलने से रोका जा सके।
  • छाले को खरोंचें या रगड़ें नहीं और हर बार जब आप इन छालों को छूते हैं तो धो लें।
  • अपने बच्चे को ढेर सारा पानी, दूध, या जूस पीने के लिए प्रेरित करके हाइड्रेटेड रखने की कोशिश करें।
  • यदि आपका बच्चा टोमैटो फ्लू के लक्षण विकसित करता है, तो रोग की प्रगति को रोकने के लिए उन्हें तुरंत अन्य बच्चों से अलग कर दें।
  • सभी बर्तन, कपड़े, और अन्य उपयोगी वस्तुओं (जैसे बिस्तर) को अलग किया जाना चाहिए और नियमित रूप से साफ किया जाना चाहिए।
  • त्वचा को साफ करने या बच्चे को नहलाने के लिए हमेशा गर्म पानी का इस्तेमाल करें।
  • इम्युनिटी बढ़ाने के लिए पोषक तत्वों से भरपूर, संतुलित आहार लें।
  • उपचार को बढ़ावा देने के लिए पर्याप्त आराम और नींद लेना आवश्यक है।

Centre Issues Advisory To States On Tomato Flu Asks To Follow Precautionary  Measures To Prevent Spread Of Disease | Tomato Flu: टोमेटो फ्लू को लेकर  केंद्र ने राज्यों के लिए जारी की

क्या है टोमैटो फ्लू
टोमैटो फ्लू वायरस सबसे पहले केरल में 6 मई 2022 के दिन रिपोर्ट किया गया था। इसके शुरूआती लक्षण कोरोना से काफी मेल खाते हैं, लेकिन ये वायरस SARS-CoV-2 से रिलेटेड नहीं है। बल्कि ये एक वायरल इन्फेक्शन है। Tomato Flu बच्चों में चिकनगुनिया और डेंगू जैसे फीवर के बाद डेवेलप हो सकता है। इस बीमारी में शरीर पर लाल रंग के चकत्ते बन जाते हैं, जो कि काफी दर्दनाक भी होते हैं। ये बड़े हो कर टमाटर के आकार तक पहुंच सकते हैं। इसलिए इन्हें टोमैटो फ्लू कहा गया है। इस बीमारी में बुखार के साथ थकान, लाल दाने, जोड़ो में दर्द हो सकता है।

About News Desk

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …