Breaking News

मेडन फार्मा को केंद्र सरकार ने दिया क्लीन चीट, जांच में नहीं मिली कोई मिलावट

  • मेडन फार्मा को क्लीन चीट

  • केंद्र सरकार ने दी क्लीन चीट

  • जांच में नहीं मिली कोई मिलावट

  • गाम्बिया में 66 बच्चों की हुई थी मौत

नेशनल डेस्क: भारत सरकार (Indian Government) ने जांच के बाद गाम्बिया (Gambia) में कफ सिरप से मरने वाले मामले में कंपनी मेडन फार्मा को  क्लीन चीट दे दी है। सरकार ने कहा कि सीरप में किसी तरह ही मिलावट नहीं पाई गई है। सिरप स्टैंडर्ड क्वालिटी का है।

ये भी पढ़ें: दिल्ली एसिड अटैक को लेकर एक्शन, ई कामर्स कंपनियों को भेजा गया नोटिस

सिरप से 66 बच्चों की हुई थी मौत

अफ्रीकी देश गाम्बिया में कथित रूप से भारतीय कंपनी मेडन फार्मा (Maiden Pharma) के कफ सिरप से 66 बच्चों की मौत हो गई थी। जिसके बाद से केंद्र सरकार ने जांच के लिए कमेटी गठित की थी। मामले में केंद्र सरकार ने राज्य सभा (Rajya Sabha) में जवाब दिया है।

राज्यसभा में सरकार ने दिया जवाब

सरकार की ओर से कहा गया है कि कि जांच में मेडन फॉर्मा के कफ सीरप (Cough Sirup) में खामी नहीं पाई गई है। सिरप स्टैंडर्ड क्वालिटी का है, इसमें किसी भी तरह की मिलवाट नहीं पाई गई है। इस मामले में स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा डॉ. वाई के गुप्ता की अध्यक्षता में एक जांच समिति का गठन किया गया था।

ये भी पढ़ें: ईरान में हिजाब विरोधी प्रदर्शन पर कार्रवाई के खिलाफ प्रदर्शन, भारत ने नहीं लिया हिस्सा

कमेटी ने किए सैंपल के जांच

जांच कमेटी ने 1, 3, 6 और 11 अक्टूबर को उस जगह का निरीक्षण किया, जहां इस सिरप का प्रोडक्शन किया जा रहा था। इस दौरान उस बैच की दवाओं के नमूने कलेक्ट कर चंडीगढ़ लैब भेजे गए थे। बता दें कि, कफ सिरप बनाने वाली हरियाणा की कंपनी मेडन फार्मा  के प्रोडक्शन पर हरियाण सरकार रोक लगा चुकी है।

About admin

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …