चंपावत उपचुनाव में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की जीत
सीएम धामी को मिले 54,121
पहली बार कांंग्रेस प्रत्याशी की जमानत जब्त
नेशनल डेस्क: उत्तराखंड की चंपावत विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भारी मतों से जीत हासिल की है। उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी सहित सपा प्रत्याशी मनोज कुमार और निर्दलीय प्रत्याशी हिमांशु गरकोटी को हराकर जीत हासिल की है।
भारी वोटों से सीएम धामी की जीत
54 हजार से अधिक वोट पाकर सीएम धामी जीत गए हैं। सीएम धामी की रिकॉर्ड मतों से जीत के साथ ही भाजपा कार्यकर्ताओं ने जश्न शुरू कर दिया है। सीएम धामी 54121 मतों से जीते।
पहली बार कांंग्रेस प्रत्याशी की जमानत जब्त
वहीं, कांंग्रेस की निर्मला गहतोड़ी को 3607 वोट मिले, जिसके कारण पहली बार कांंग्रेस की जमानत जब्त हुई।
धामी की जीत का जश्न मना रहे हैं कार्यकर्ता
माननीय मुख्यमंत्री श्री @pushkardhami जी को चंपावत उपचुनाव में भारी मतों से विजयी होने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। pic.twitter.com/oAH1tNKazX
— BJP Uttarakhand (@BJP4UK) June 3, 2022
वहीं सीएम धामी की जीत से भाजपा खेमे में खुशी का माहौल है। बीजेपी कार्यकर्ता ढोल-नगाड़ों के साथ धामी की जीत का जश्न मना रहे हैं और एक दूसरे का मुंह-मीठा करा रहे हैं। गौरतलब है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री पद पर रहने के लिए पुष्कर सिंह धामी का चंपावत विधानसभा सीट से जीतना बेहद जरूरी था। वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जीत मिलने पर जनता का धन्यवाद किया है।
31 मई को हुआ था मतदान
बता दें कि चंपावत विधानसभा में उपचुनाव के तहत 31 मई को मतदान हुआ था। इस उपचुनाव में लगभग 64 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था।