Breaking News

Champawat By Election Result: चंपावत विधानसभा चुनाव में CM पुष्कर सिंह धामी ने ऐतिहासिक जीत, पहली बार कांंग्रेस प्रत्याशी की जमानत जब्त

  • चंपावत उपचुनाव में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की जीत

  • सीएम धामी को मिले 54,121

  • पहली बार कांंग्रेस प्रत्याशी की जमानत जब्त

नेशनल डेस्क: उत्तराखंड की चंपावत विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भारी मतों से जीत हासिल की है। उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी सहित सपा प्रत्याशी मनोज कुमार और निर्दलीय प्रत्याशी हिमांशु गरकोटी को हराकर जीत हासिल की है।

भारी वोटों से सीएम धामी की जीत
54 हजार से अधिक वोट पाकर सीएम धामी जीत गए हैं। सीएम धामी की रिकॉर्ड मतों से जीत के साथ ही भाजपा कार्यकर्ताओं ने जश्न शुरू कर दिया है। सीएम धामी 54121 मतों से जीते।

पहली बार कांंग्रेस प्रत्याशी की जमानत जब्त
वहीं, कांंग्रेस की निर्मला गहतोड़ी को 3607 वोट मिले, जिसके कारण पहली बार कांंग्रेस की जमानत जब्त हुई।

धामी की जीत का जश्न मना रहे हैं कार्यकर्ता


वहीं सीएम धामी की जीत से भाजपा खेमे में खुशी का माहौल है। बीजेपी कार्यकर्ता ढोल-नगाड़ों के साथ धामी की जीत का जश्न मना रहे हैं और एक दूसरे का मुंह-मीठा करा रहे हैं। गौरतलब है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री पद पर रहने के लिए पुष्कर सिंह धामी का चंपावत विधानसभा सीट से जीतना बेहद जरूरी था। वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जीत मिलने पर जनता का धन्यवाद किया है।

31 मई को हुआ था मतदान
बता दें कि चंपावत विधानसभा में उपचुनाव के तहत 31 मई को मतदान हुआ था। इस उपचुनाव में लगभग 64 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था।

About News Desk

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …