Breaking News

10 दिन में 7 बार यूपी के तूफानी दौरे करेंगे भाजपा के चाणक्य, भाजपा ने बनायी खास रणनीति

  • 24 दिसंबर से शुरू होगा अमित शाह का यूपी दौरा
  • 140 विधानसभा क्षेत्रों का करेंगे दौरा
  • अगले साल की शुरुआत में उत्तर प्रदेश विधानसभा के होने हैं चुनाव

यूपी डेस्क: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा के प्रचार अभियान को तेज करने के लिए केंद्रीय मंत्री अमित शाह आने वाले दिनों में राज्य का दौरा करेंगे। शाह अगले 10 दिनों में 7 बार उत्तर प्रदेश का दौरा करेंगे। इसमें तय किया गया है कि वो 140 से अधिक निर्वाचन क्षेत्रों तक पहुंचेंगे।

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 24 दिसंबर से शुरू होने वाले एक सप्ताह के अपने दौरे के दौरान पार्टी के प्रमुख रणनीतिकार शाह राज्य में कम से कम 21 अलग-अलग स्थानों की यात्रा करेंगे और प्रत्येक स्थान पर सात ‘क्लस्टर निर्वाचन क्षेत्रों’ के लिए कार्यक्रम आयोजित करेंगे। शाह जातिगत समीकरणों को ध्यान में रखते हुए प्रत्येक कार्यक्रम में तीन ओबीसी बहुल निर्वाचन क्षेत्रों, दो शहरी निर्वाचन क्षेत्रों, एक अनुसूचित जाति बहुल निर्वाचन क्षेत्र और एक अल्पसंख्यक बहुल निर्वाचन क्षेत्र के लोग शामिल होंगे। उत्तर प्रदेश में अगले साल की शुरुआत में विधानसभा चुनाव होने हैं।

शाह की यात्रा की प्रमुख विशेषताओं में आगामी चुनावों के लिए रणनीतियों पर विचार-विमर्श करने के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ उनकी देर शाम की बैठकें होंगी। भाजपा प्रमुख के रूप में शाह के नेतृत्व में पार्टी ने 2017 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भारी बहुमत हासिल किया था और 2019 में 80 में से 67 लोकसभा सीटें जीती थीं। शाह 2014 में जब उत्तर प्रदेश के प्रभारी थे तब भाजपा ने यहां 73 लोकसभा सीटें जीती थीं।

शाह के इस दौरे में 21 सभाएं और तीन रोड शो भी शामिल हैं। अमित शाह का रोड शो, बरेली, अयोध्या और गोरखपुर में होगा। वह उत्तर प्रदेश के अपने इस दौरे में 140 विधानसभा क्षेत्रों को भ्रमण करेंगे। तय कार्यक्रम के मुताबिक अमित शाह की एक सभा में सात विधानसभा क्षेत्रों को शामिल किया जाएगा। इसमें तीन ओबीसी विधानसभा क्षेत्र, दो शहरी क्षेत्र, एक अनुसूचित जाति, जनजाति विधानसभा क्षेत्र और एक मुस्लिम बहुल विधानसभा क्षेत्र होगा।

About News Desk

Check Also

keshav prasad mourya

बसपा और सपा को लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बयान से मची खलबली

बलिया पहुंचे केशव मौर्य ने प्रशासनिक व विकास से जुड़े अधिकारियों के साथ की बैठक …