Breaking News

मुख्यमंत्री योगी ने सर्दी को मद्देनजर रखते हुए दिए…….राहत के निर्देश

  • मुख्यमंत्री योगी ने सर्दी को मद्देनजर रखते हुए दिए निर्देश,

  • सभी रैनबसेरों को तैयार किया जाए,

  •  रैनबसेरों में सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए जाएं,

(उत्तरप्रदेश डेस्क) राज्य सरकार के प्रवक्ता ने सोमवार को बताया कि मुख्यमंत्री ने शीतलहर के दौरान गरीबों और निराश्रितों को राहत पहुंचाने का कार्य पूरी तत्परता से करने के निर्देश देते हुए कहा कि सभी रैनबसेरों को तैयार किया जाए। रैनबसेरों में सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध करायी जाएं। स्थानीय पुलिस द्वारा ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों के रैनबसेरों में सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए जाएं।

UP: जरूरतमंदों को ठंड से बचाने के लिए सीएम योगी ने दिए सख्त निर्देश, उपलब्ध होंगे

उत्तर प्रदेश में सर्दी बढ़ने के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गरीबों और निराश्रितों को ठंड से राहत पहुंचाने के लिए उन्हें कंबल बांटने तथा सार्वजनिक स्थानों पर अलाव जलवाने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं।

यूपी में ठंड का प्रकोप, CM योगी का आदेश- कंबल वितरण-अलाव का हो इंतजाम, DM करेंगे रैन बसेरों का निरीक्षण | Up Cm Yogi Order Arrangements Should Be Made For Distribution Of

मुख्यमंत्री योगी ने सर्दी के मद्देनजर राहत के निर्देश दिए |

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में शीतलहर का प्रकोप बढ़ गया है। राजधानी लखनऊ और आसपास के इलाकों में सोमवार सुबह घना कोहरा छाया रहा। आंचलिक मौसम केंद्र लखनऊ की रिपोर्ट के मुताबिक राज्य के अधिकतर मंडलों के विभिन्न जिलों में न्यूनतम तापमान दहाई के अंक से नीचे आ चुका है।

मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि लोगों को ठंड से बचाने के लिए जगह-जगह अलाव जलाने की व्यवस्था की जाए। उन्होंने कहा कि सर्दी से राहत के कार्यों के लिए धनराशि की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी।

About Sonal Pandey

Check Also

keshav prasad mourya

बसपा और सपा को लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बयान से मची खलबली

बलिया पहुंचे केशव मौर्य ने प्रशासनिक व विकास से जुड़े अधिकारियों के साथ की बैठक …