चीन में सड़क पर उतरे लोग
कोरोना प्रतिबंधों के खिलाफ प्रदर्शन
पुलिस और प्रदर्शनकारियों की हुई झड़प
जमकर वायरल हो रहा वीडियो
इंटरनेशनल डेस्क:- चीन में कोरोना के प्रतिबंधों (Corona restrictions)का विरोध कर रहे लोगों के साथ पुलिस की झड़प(Clash) देखने को मिली । इस झड़प का वीडियो तेजी से वायरल किया जा रहा है। इस वीडियो में नजर आ रहा है कि रात के समय सैकड़ों की संख्या में लोग प्रदर्शन कर रहे हैं। और उसी दौरान पुलिस से साथ लोगों की झड़प होती है। इस वीडियो में पुलिस प्रदर्शकारियों (the demonstrators)को सड़क पर घसीटती हुई भी दिख रही है।
China 🇨🇳
Protests are erupting across China as people have had enough of the draconian zero Covid lockdowns. This is what eventually happens when people power mobilises against oppressive governments that take away freedoms and human dignity. pic.twitter.com/NsZgZTxEYT
— James Melville 🚜 (@JamesMelville) November 27, 2022
ये भी पढ़ें:-Mucus stuck throat: आपके गले में बलगम फंस गया है? अपनाएं प्राकृतिक तरीके
सैंकड़ों लोग हिरासत में लिए
चीन में जीरो कोविड पॉलिसी के खिलाफ चीन में शुरू हुए प्रदर्शन के दौरान अब तक सैकड़ों लोगों को पुलिस हिरासत में लिया जा चुका है। इसी पॉलिसी के खिलाफ नागरिकों ने सड़क पर उतरना शुरू कर दिया है। इस प्रदर्शन को दो दिन हो चुके हैं और देश के कई प्रांतों से हिंसा की खबरें भी सामने आने लगी हैं। शंघाई के वुलुमुकी रोड पर भारी पुलिस बल को तैनात किया गया है, क्योंकि यहीं से शनिवार को कैंडल मार्च शुरू हुआ था , जो अब हिंसक विरोध प्रदर्शन का रूप ले चुका है।
Protests against China's strict zero-COVID policy and restrictions on freedoms have spread to at least a dozen cities around the world in a show of solidarity with rare displays of defiance in China over the weekend https://t.co/NRF8oB2xkB
— Reuters (@Reuters) November 28, 2022
मीडिया रिपोर्ट में दावा
मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है प्रदर्शनकारी चिल्ला रहे थे कि “उन्हें छोड़ दो!” वीडियो में देखा जा सकता है कि पुलिस अधिकारी बड़ी ही बेरहमी से लोगों को घसीट रहे हैं।वहीं चीन की पुलिस पर एक अंतरराष्ट्रीय पत्रकार के साथ मारपीट करने का आरोप लगा है।ऐसा दावा किया गया है कि पत्रकार चीन में जीरो कोविड पॉलिसी के खिलाफ हो रहे विरोध प्रदर्शन को शूट कर रहा था।इसी दौरान चीनी पुलिस ने पत्रकार को हिरासत में ले लिया। कई घंटों तक हिरासत में रखने के बाद उसे छोड़ दिया।
चीन में बढ़ रहे कोरोना केस
चीन में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं और सरकार ने बीजिंग और शंघाई समेत कई प्रांतों में कड़े कोविड प्रतिबंध लागू किए हैं। हालांकि, अब लोग सरकार के कोविड नियंत्रण पॉलिसी से नाखुश नजर आ रहे हैं और सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। चीन के अलग-अलग शहरों में प्रदर्शन तेज होता जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कुछ शहरों में प्रदर्शनकारियों की पुलिस के साथ झड़प भी हुई है।
शी जिनपिंग से पद छोड़ने की मांग
डीडब्ल्यू न्यूज ईस्ट एशिया के संवाददाता विलियम यांग ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें ‘उरुमकी रोड’ पर लोगों ने शी जिनपिंग की अगुवाई वाली चीनी कम्युनिस्ट पार्टी (CCP) के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। नागरिकों ने “कम्युनिस्ट पार्टी को हटाओ”, “कम्युनिस्ट पार्टी पद छोड़ो” और “शी जिनपिंग पद छोड़ो” जैसे नारे लगाए। शंघाई में विरोध प्रदर्शनों के संबंध में ट्वीट्स की एक सीरीज में विलियम यांग ने कहा कि अनगिनत लोग उरुमकी रोड पर इकट्ठा हुए और नारे लगाए, “मुझे पीसीआर टेस्ट नहीं चाहिए, मुझे आजादी चाहिए.” एक अन्य ट्वीट में विलियम यांग ने कहा, लोगों ने शिनजियांग में भी लॉकडाउन खत्म करने का आह्वान किया।