चीन ने फिर की नापाक करतूत
अरुणाचल में की घुसपैठ की कोशिश
सेनाओं के बीच त्वांग सेक्टर में झड़प
भारतीय सेना के जवानों ने दिया जवाब
नेशनल डेस्क: चीन ने एक बार फिर भारत के खिलाफ नापाक हरकत करने की कोशिश की है। चीन ने अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) में भी घुसपैठ करना शुरु कर दिया है। हालांकि, चीन को भारतीय सेना (Indian Army) के जवानों ने मुंहतोड़ जवाब दिया है।
ये भी पढ़ें: कोटा में IIT और NEET की तैयारी करने वाले तीन छात्रों ने की आत्महत्या, दो ने फंदे से लटकर कर तो एक ने जहर खाकर दी जान
तवांग सेक्टर में हिंसक झड़प
9 दिसंबर को अरुणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर (Twang Sector) में दोनों देशों के सेनाओं के बीच झड़प हो गई। भारतीय सेना की दृढ़ता के कारण चीन के 20 से ज्यादा सैनिक घायल बताए जा रहे हैं। वहीं, झड़प में भारतीय सेना के भी आधा दर्जन सैनिक घायल हो गए हैं।
भारतीय सेना का बयान
घटना के बाद भारतीय सेना ने बयान जारी किया है। सेना की ओर से कहा गया है कि सीमा पर शांति बहाल करने के लिए दोनों देशों के कमांडर्स के बीच फ्लैग-मीटिंग (Flag-off Meeting) हुई है।
ये भी पढ़ें: श्रीकाशी विश्वनाथ धाम : कारिडोर बनने के बाद पहले ही साल में भक्तों ने चढ़ाया 100 करोड़ रुपए से अधिक का चढ़ावा
चीनी सैनिकों ने की पत्थरबाजी
9 दिसंबर की रात को चीन के 300-400 सैनिकों ने लाइन ऑफ एक्चुयल कंट्रोल (एलएसी) ने तवांग सेक्टर के यांगसे में भारतीय सेना की कई लोकेशन पर एक साथ हमला किया। इस दौरान चीनी सैनिकों ने पत्थरबाजी की। दोनों देशों के सेनाओं के बीच कोई फायरिंग की खबर नहीं है। लेकिन हाथापाई की बात सामने आ रही है। सूत्रों की मानें तो चीनी सैनिक पूरी तैयारी से भारतीय सेना पर हमला करना आए थे लेकिन भारतीय सेना ने पीएलए सेना को एलएसी से खदेड़ दिया।