Breaking News

“छोरा गंगा किनारे वाला” का हुआ टीम इंडिया में चयन, जश्न में डूबा प्रयागराज

  • यश दयाल का हुआ टीम इंडिया में चयन

  • आईपीएल में गुजरात टाइटंस टीम का हिस्सा थे यश दयाल

  • यश दयाल के घर के लोगों ने जमकर के जश्न मनाया

यूपी डेस्क: टीम इंडिया 4 दिसंबर से बांग्लादेश दौरे पर रहेगी इस दौरे में टीम इंडिया को 3 एकदिवसीय जबकि 2 टेस्ट मैच खेलना है। इसी कड़ी में प्रयागराज के रहने वाले यश दयाल का टीम इंडिया में चयन हुआ है। यश दयाल बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं जो आईपीएल में गुजरात टाइटंस टीम का हिस्सा भी थे। जैसे ही सूचना मिली कि यश दयाल इंडिया स्क्वाड में शामिल हुए हैं उसके बाद से ही यश दयाल के घर के लोगों ने जमकर के जश्न मनाया। घर परिवार के लोगों के साथ साथ प्रयागराज के लोगों ने भी ढोल नगाड़ों के साथ अपनी खुशी जाहिर की और एक दूसरे को मिठाई खिलाई।

 यश का भारतीय टीम में चयन से  पूरा परिवार भावुक: पिता

पिता चंद्रपाल दयाल ने बताया कि जैसे ही उनको सूचना मिली कि यश का चयन भारतीय टीम में हुआ है तो उनका पूरा परिवार भावुक हो उठा ।खुशी के आंसू के साथ फोन पर यश को बधाई दी उसके बाद भगवान का शुक्रिया अदा किया । पिता चंद्रपाल ने बताया कि वह खुद एक खिलाड़ी रह चुके हैं और उनका सपना था कि वह भी इंडियन टीम में शामिल हो लेकिन अब उनका सपना उनके बेटे ने सच करके दिखाया है तो इससे बड़ी खुशी कुछ भी नहीं हो सकती ।

बचपन से ही यश का जुनून सिर्फ और सिर्फ क्रिकेट था: मां 

यश दयाल की मां का कहना है कि बचपन से ही यश का जुनून सिर्फ और सिर्फ क्रिकेट था और वह भी बेहद खुश है ।बहन शुचि का कहना है कि यश दिवाली में घर आया था और दिवाली मनाने के बाद जैसे ही वापस वो दिल्ली पहुंचा तभी उसको बीसीसीआई से कॉल आया कि आप बांग्लादेश दौरे पर जाएंगे। शुचि ने कहा कि असली दिवाली की खुशी पूरे परिवार को अब मिली है।

 बांग्लादेश के खिलाफ यश का परफॉर्मेंस बेहद अच्छा रहेगा: परिवार 

यश के परिवार के लोगों का कहना है कि सभी को भरोसा है कि बांग्लादेश के खिलाफ यश का परफॉर्मेंस बेहद अच्छा रहेगा।यश के घर में लगातार बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। ऐसे मे अख़बार वाला की टीम यश दयाल के घर पहुंची और उनके माता-पिता और बहन से खास बातचीत की

About News Desk

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …