चंदा कोचर और दीपक कोचर को CBI ने गिरफ्तार कर लिया
आईसीआईसीआई बैंक-वीडियोकॉन लोन फ्रॉड केस में की गई गिरफ्तारी
बैंक को 1730 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ
(नेशनल डेस्क) ICICI बैंक की पूर्व CEO चंदा कोचर और उनके पति दीपक कोचर को CBI ने गिरफ्तार कर लिया।इस मामले में सीबीआई ने 2019 में प्राथमिकी दर्ज की थी.ये गिरफ्तारी आईसीआईसीआई बैंक-वीडियोकॉन लोन फ्रॉड केस में की गई है. चंदा कोचर आईसीआईसीआई बैंक की पूर्व एमडी और सीईओ रही हैं.सीबीआई ने चंदा कोचर, उनके पति और वीडियोकॉन ग्रुप के वेणुगोपाल धूत के साथ-साथ नूपावर रिन्यूएबल्स, सुप्रीम एनर्जी, वीडियोकॉन इंटरनेशनल इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड और वीडियोकॉन इंडस्ट्रीज लिमिटेड को आपराधिक साजिश से संबंधित आईपीसी की धाराओं के तहत दर्ज प्राथमिकी में आरोपी बनाया था.जब ये लोन दिए गए थे उस समय चंदा बैंक में CEO और MD के पद पर थी। इन लोन्स के NPA होने से बैंक को 1730 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ।
लोन का ये मामला साल 2012 का है. खास बात ये है कि जो लोन आईसीआईसीआई कंपनी ने दिया था, वो 3250 करोड़ का लोन बाद में एनपीए घोषित हो गया. ऐसे में इसे बैंक फ्रॉड समझा गया. क्योंकि वीडियोकॉन ने जिस न्यू रिन्यूएबल कंपनी को 64 करोड़ का लोन दिया, उस कंपनी का 50 फीसदी मालिकाना हक दीपक कोचर के पास था. इस मामले का खुलासा वीडियोकॉन और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर होल्डर रहे अरविंद गुप्ता ने किया था. उन्होंने पीएम, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया और सेबी को इस बारे में पत्र लिखा था.