Breaking News

CJI यूयू ललित का सुप्रीम कोर्ट में आज आखिरी कार्य दिवस, छह अहम मामलों में सुनाएंगे फैसला

  • CJI यूयू ललित का सुप्रीम कोर्ट में आज आखिरी कार्य दिवस

  • छह अहम मामलों में सुनाएंगे फैसला

  • 27 अगस्त को ली थी CJI के रूप में शपथ

नेशनल डेस्क: भारत के मुख्य न्यायाधीश यूयू ललित कल सेवानिवृत्त हो रहे हैं। हालांकि, आठ नंवबर को गुरु नानक जयंती होने के कारण अदालत में अवकाश रहेगा। ऐसे में जस्टिस ललित का सुप्रीम कोर्ट में आज आखिरी कार्य दिवस है। उनके आखिरी कार्य दिवस पर सुप्रीम कोर्ट की ओर से सीजेआई की अध्यक्षता वाली औपचारिक सेरेमोनियल पीठ की कार्यवाही का सीधा प्रसारण किया जाएगा।

Senior-most judge of Supreme Court U U Lalit, in line to become next CJI

अंतिम दिन किस पीठ में बैठेंगे CJI
जानकारी के मुताबिक, सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को भारत के मुख्य न्यायाधीश यू यू ललित की अध्यक्षता वाली औपचारिक पीठ दोपहर 2 बजे बैठेगी। शीर्ष अदालत लंच ब्रेक के बाद सीजेआई ललित की अध्यक्षता वाली पीठ में न्यायमूर्ति डी वाई चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति बेला एम त्रिवेदी भी शामिल होंगे।

India's Next Chief Justice UU Lalit Explains His Agenda For 74-Day Term

छह अहम मामलों में सुनाएंगे फैसला
जस्टिस यूयू ललित आज छह अहम मामलों पर फैसला सुनाएंगे। इसमें सबसे बड़ा मामला सामान्य वर्ग के आर्थिक गरीब (EWS) को 10 फीसदी आरक्षण का है। इस आरक्षण की संवैधानिक वैधता को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई है। वहीं दूसरा मामला आम्रपाली आवासीय योजना से जुड़ा है। इसमें आवंटियों को फ्लैट दिलवाने या उसके बदले पैसे दिलवाने पर सुप्रीम कोर्ट बड़ा फैसला सुनाने वाला है। वहीं अन्य चार मामले सामान्य हैं।

CJI Lalit has big plans lined up during his short tenure - The Hindu

27 अगस्त को ली थी CJI के रूप में शपथ
जस्टिस यूयू ललित ने देश के 49वें प्रधान न्यायाधीश के रूप में 27 अगस्त को शपथ ली थी। उनका कार्यकाल 74 दिन का रहा। जस्टिस यूयू ललित का परिवार पीढ़ियों से न्यायिक प्रक्रिया से जुड़ा रहा है। जस्टिस ललित के दादा रंगनाथ ललित आजादी से पहले सोलापुर में एक वकील थे। जस्टिस यूयू ललित के 90 वर्षीय पिता उमेश रंगनाथ ललित भी एक पेशेवर वकील रह चुके हैं। बाद में उन्होंने उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में कार्य किया। इसके अलावा जस्टिस ललित के दो बेटे हर्षद और श्रेयश, जिन्होंने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की। हालांकि, बाद में श्रेयश ललित ने भी कानून की ओर रुख किया। उनकी पत्नी रवीना भी वकील हैं।

About News Desk

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …