Breaking News

जंतर मंतर पर पहलवानों और पुलिस के बीच हाथापाई

  • जंतर मंतर पर पहलवानों और पुलिस के बीच हाथापाई

  • विनेश फोगाट के भाई का सिर फटा

  • धरना स्थल पर आने- जाने पर लगी रोक 

National Desk: दिल्ली के जंतर-मंतर पर बीते 11 दिनों से देश के नामचीन पहलवानों का धरना – प्रदर्शन चल रहा है। बुधवार रात धरनास्थल पर भारी बवाल हो गया। रेसलर्स और दिल्ली पुलिस के बीच भीषण झड़प हो गई, जिसमें दो लोगों के जख्मी होने की खबर है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, झड़प के दौरान महिला पहलवान विनेश फोगाट के भाई दुष्यंत का सिर फट गया। जबकि एक अन्य रेसलर राहुल भी हाथापाई में घायल हुआ है। घटना के बाद दिल्ली पुलिस ने जंतर-मंतर पर बैरिकेड लगा दिया है। धरना स्थल पर आने – जाने पर रोक लगा दी गई है।

इस घटना को लेकर रेसलर्स और दिल्ली पुलिस के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। दोनों पक्ष एक-दूसरे को घटना के लिए जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। रेसलर्स का कहना है कि नशे में पुलिसकर्मियों ने उन्हें अपशब्द कहे और मारपीट की। वहीं, पुलिस का कहना है कि पूर्व मंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता सोमनाथ भारती बेड लेकर धरना स्थल पर पहुंचे, उन्हें रोका गया तो विवाद शुरू हो गया।

प्रेस कांफ्रेंस में रोने लगीं विनेश और साक्षी

दिल्ली पुलिस के साथ हुई हाथापाई को लेकर पहलवानों ने प्रेस कांफ्रेंस किया और आरोपी की झड़ी लगा दी। महिला पहलवान विनेश फोगाट ने मीडिया को बताया कि पुलिसकर्मियों ने उनके भाई पर हमला किया। एक अस्पताल में है। जबकि दूसरा घायल पहलवान जमीन पर गिरकर बेहोश हो गया। विनेश रोते हुए बोलीं कि क्या इसी दिन के लिए हम देश के लिए मेडल लेकर आए थे। पुलिस हमारे साथ बर्बरता कर ही है। इस दौरान एक अन्य महिला रेसलर साक्षी मलिक भी फूट-फूट रोने लगीं।

इस घटना को लेकर पहलवान बजरंग पुनिया ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखा है। पुनिया ने गृहमंत्री को पत्र लिखकर उनके सामने चार मांगे रखी हैं। उन्होंने पहलवानों पर हमला करने वाले दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई करने और वॉटरप्रूफ टेंट लगाने की अनुमति देने की मांग की है।

इन नेताओं को लिया गया हिरासत में

घटना की जानकारी मिलने के बाद धरना स्थल पर विपक्षी नेताओं के आने का सिलसिला शुरू हो गया। दिल्ली पुलिस ने जंतर-मंतर पहुंचे कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा, दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालिवाल और दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज और आम आदमी पार्टी के विधायक कुलदीप को हिरासत में ले लिया है।

भीम आर्मी चीफ का जंतर-मंतर आने का ऐलान

भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद ने बुधवार रात जंतर-मंतर पर पहलवानों के साथ हुई घटना को लेकर सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने ट्वीट कर गुरूवार को रेसलर्स के समर्थन में जंतर-मंतर आने का ऐलान किया है। आजाद ने लिखा, दिल्ली में जंतर मंतर पर शांतिपूर्ण तरीके से न्याय के लिये संघर्ष कर रही देश को कई मेडल दिलाने वाली बेटियों पर दिल्ली पुलिस का लाठीचार्ज बहुत ही कायराना व शर्मनाक कृत्य हैं। उनके आंदोलन को बदनाम नही कर पाए तो अब लाठियों से उनके हौसले तोड़ना चाहती है आपकी पुलिस, लेकिन याद रहें इन बेटियों के साथ पूरा देश खड़ा है। बहनों के सम्मान में कल मैं जंतर मंतर जाऊंगा।

इस मसले को लेकर किसान नेता राकेश टिकैत और राजस्थान से लोकसभा सांसद हनुमान बेनीवाल ने भी इस घटना की निंदा की है। टिकैत ने कहा कि पहलवानों के साथ दिल्ली पुलिस की बदसलूकी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

बता दें कि महिला पहलवानों ने भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं। पहलवान सिंह को पद से हटाने और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर दूसरी बार धरने पर बैठे हैं। इससे पहले जनवरी में भी पहलवानों ने बृजभूषण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन किया था।

About Ragini Sinha

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …