Breaking News

Cloud Burst In Manali: मनाली में सेरी नाला में बादल फटा, ब्यास नदी में आई बाढ़, प्रशासन ने किया अलर्ट जारी

  • हिमाचल में बारिश का दौर जारी

  • मनाली के सेरी नाला में बादल फटा

  • ब्यास नदी में बाढ़ आई 

नेशनल डेस्क: हिमाचल में बारिश का दौर जारी है। इसी के चलते सोमवार सुबह पर्यटन नगरी मनाली के सोलंगनाला के साथ लगते सेरी नाला में बादल फट गया, जिसके कारण ब्यास नदी में बाढ़ आ गई। वहीं, ब्यास नदी में बाढ़ आने के चलते और पलचान व मनाली के बीच नदी किनारे बने कुछ खोखों व रेस्तरां को भी नुकसान हुआ। बादल फटने के बाद ब्यास नदी में पानी का जलस्तर काफी बढ़ गया, जिसके चलते जिला प्रशासन ने भुंतर तक हाई अलर्ट कर दिया। वहीं, दूसरी ओर बादल फटने की खबर से लोग रातभर सो नहीं पाए। अफरा-तफरी का माहौल रहा।

Cloud Burst In Manali: मनाली के सेरी नाला में बादल फटा, रेस्तरां हुआ  जलमग्न, ब्यास नदी में आई बाढ़ | BharatKhabar.Com

बाढ़ की आवाज ने उठाया
जानकारी के अनुसार बाढ़ की आवाज ने गहरी नींद में सोए लोगों को जगा दिया। मनाली के साथ लगते चढ़ियारी में निर्माणाधीन रेस्तरां भी बाढ़ की चपेट में आ गया। गनीमत रही कि रेस्‍तरां में कोई भी नहीं था। अचानक नदी का बहाव बढ़ने के बाद रेस्‍तरां जलमग्‍न हो गया। सोलंग के ग्रामीणों ने कुछ दिन पहले ही अस्थायी पुल बनाया था वह फिर से बाढ़ में बह गया. सोलंगनाला, अंजनी महादेव व रोहतांग की तरफ से आ रही सहायक नदियों में बाढ़ आने से पानी का स्तर बढ़ गया। बाढ़ का पानी जैसे ही पलचान पुल तक पहुंच गया तो लोग सहम उठे।

हिमाचल प्रदेश के मनाली में फटा बादल, नदियों में आए उफान से पुल बह गया, जीवन  हुआ अस्त-व्यस्त - cloud burst in manali the bridge was washed away due to  the boom

सायरन बजाकर सतर्क किया
मनाली के एसडीएम सुरेंद्र ठाकुर ने सोलंगनाला से रायसन तक के पंचायत प्रधानों को सूचित कर अलर्ट किया। फायर ब्रिगेड की टीम ने भी नदी किनारे रहने वाले लोगों को सायरन बजाकर सतर्क किया। हालांकि ,बाढ़ से कोई जानी नुकसान नहीं हुआ, लेकिन पलचान व बुरुआ के लोगों की नींद उड़ गई।

मनाली में बादल फटने से पुल बह गया, किसी के हताहत होने की खबर नहीं

मनाली- लेह सड़क बंद
इसके अलावा लाहौल स्पीति के तेलिंग नाला में भी मलबा आने के चलते मनाली- लेह सड़क वाहनों की आवाजाही के लिए बंद हो गया, जिसके चलते दोनों ओर वाहनों की लंबी लाइनें लग गई। कुल्लू प्रशासन ने सभी लोगों से अपील की है कि मौसम विभाग ने जिले में मौसम खराब बताया है, इस कारण लोग नदी – नालों की तरफ नहीं जाए। डीसी कुल्लू आशुतोष गर्ग ने बताया कि बाढ़ आने की सूचना मिली है. जिसके चलते सोलंग गांव की तरफ जाने वाला अस्थाई पुल एक बार फिर चपेट में आ गया। वहीं, नदी किनारे बने कुछ खोखों में भी पानी घुसने की सूचना मिली है. जिला प्रशासन की टीम को भी मौके पर भेजा गया है।

About News Desk

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …