Breaking News

CM योगी की राह पर अखिलेश, लड़ेंगे विधानसभा चुनाव

यूपी डेस्क: उत्तर प्रदेश में चुनाव आयोग कभी भी विधानसभा चुनाव की घोषणा कर सकता है। ऐसे में सभी राजनीतिक दल अपनी तैयारियों में जुट गए। कौन सा उम्मीदवार किस सीट से चुनाव लड़ेगा इसका भी मंथन चल रहा है। सीएम योगी के चुनाव लड़ने के ऐलान के बाद अब समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो अखिलेश यादव ने भी ऐलान किया है कि वे भी विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए तैयार है।

पार्टी चाहेगी तो लडूंगा विधानसभा चुनाव: अखिलेश

अखिलेश ने कहा है कि यदि पार्टी चाहेगी तो वह चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं। आजमगढ़ से लोकसभा के सांसद अखिलेश यादव ने पिछले दिनों चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया था। अखिलेश ने कहा, मैं कितने चुनाव लड़ चुका हूं, बड़े-बड़े चुनाव लड़े हैं, समाजवादी पार्टी तय करेगी और हमारे लोग तय करेंगे तो चुनाव लड़ेंगे। यह पूछे जाने पर कि वह किस सीट से चुनाव लड़ेंगे, सपा अध्यक्ष ने कहा, जो भी क्षेत्र समाजवादी पार्टी तय कर देंगे, जिस क्षेत्र के लोग बुलाएंगे, वहीं से लड़ जाऊंगा।

अखिलेश यादव ने पहले चुनाव लड़ने से किया था इनकार

इससे पहले अखिलेश ने कहा था कि वह खुद विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। अखिलेश ने कहा था, मैं उत्तर प्रदेश का आगामी विधानसभा चुनाव खुद नहीं लड़ूंगा।

सीएम योगी ने किया चुनाव लड़ने का ऐलान

गौरलतब है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल ही अपने चुनाव लड़ने का बड़ा ऐलान किया। सीएम योगी ने कहा कि वह 2022 में विधानसभा चुनाव लड़ेंगे और राज्य में भाजपा 300 से ज्यादा सीटें लेकर सत्ता में वापस आएगी। सीएम योगी ने कहा कि पार्टी जहां से भी कहेगी वह वहां से चुनाव लड़ेंगे। सीएम योगी ने कहा कि भाजपा बड़ी राजनीतिक पार्टी है और कभी नेता सरकार में काम करते हैं तो कभी उन्हें संगठन की जिम्मेदारी दी जाती है। पार्टी किसी को भी कभी भी कोई जिम्मेदारी दे सकती है।

About News Desk

Check Also

keshav prasad mourya

बसपा और सपा को लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बयान से मची खलबली

बलिया पहुंचे केशव मौर्य ने प्रशासनिक व विकास से जुड़े अधिकारियों के साथ की बैठक …