Breaking News

रामचरितमानस पर सीएम भूपेश बघेल की एंट्री, बोले-विरोध भी करेंगे तो निकलेगा राम का नाम

  • रामचरितमानस पर सीएम भूपेश बघेल की एंट्री

  • ‘विरोध भी करेंगे तो निकलेगा राम का नाम

  • स्वामी प्रसाद मौर्या के बयान के बाद मचा था भूचाल

Chhatisgarh cm on ramcharitmanas : रामचरितमानस पर सीएम भूपेश बघेल की एंट्री हो गई है।मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए सीएम बोले कि हर बात हर व्यक्ति के लिए सही नहीं हो सकती है। वो बोले ‘राम को आप किसी भी रूप में देख सकते हैं। बात रामायण के बारे में है, राम के बारे में है, मरा-मरा बोंलेगे तो भी आखिर में राम-राम बोल ही लेते हैं। आप किसी भी नाम से जपें, क्या फर्क पड़ता है।

सीएम ने कहा कि चाहे कोई विरोध में बात करे तो भी राम का ही नाम है। इसपर वाद-विवाद करना गलत है। इससे बेहतर होगा जो अच्छी चीजें हैं उसको ग्रहण कर लें।

हिंदू समाज के पवित्र ग्रंथ रामचरितमानस की चौपाई के अंश ‘ताड़न के अधिकारी’ पर मौर्या के सवाल उठाने के बाद राजनीतिक हलकों में बवाल खड़ा हो गया था । हद तो तब हो गई जब लखनऊ की वृंदावन कालोनी में स्वामी प्रसाद के समर्थकों ने इसकी प्रतियां जलाकर विरोध जताया। आरोपियों को जेल भेज दिया गया पर इस मुद्दे पर राजनीतिक बयानबाजी रुकने का नाम नहीं ले रही।

विरोध भी करेंगे तो भी निकलेगा उन्हीं (राम) का नाम
सीएम ने कहा कि चाहे कोई विरोध में बात करे तो भी राम का ही नाम है। इसपर वाद-विवाद करना गलत है। इससे बेहतर होगा जो अच्छी चीजें हैं उसको ग्रहण कर लें।
स्वामी प्रसाद मौर्या के बयान के बाद मचा था भूचाल
हिंदू समाज के पवित्र ग्रंथ रामचरितमानस की चौपाई के अंश ‘ताड़न के अधिकारी’ पर मौर्या के सवाल उठाने के बाद राजनीतिक हलकों में बवाल खड़ा हो गया था ।

हद तो तब हो गई जब लखनऊ की वृंदावन कालोनी में स्वामी प्रसाद के समर्थकों ने इसकी प्रतियां जलाकर विरोध जताया। आरोपियों को जेल भेज दिया गया पर इस मुद्दे पर राजनीतिक बयानबाजी रुकने का नाम नहीं ले रही।

About Ragini Sinha

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …