Breaking News

कोरोना और मंकीपॉक्स को लेकर योगी सरकार अलर्ट, बैठक में अधिकारियों को सीएम ने दिए सख्त निर्देश

  • सीएम योगी ने टीम 9 के साथ की बैठक

  • कोरोना और मंकीपॉक्स को लेकर दिए निर्देश

  • बूस्टर डोज के लिए आमजन को करें प्रेरित

लखनऊ: कोरोना के बाद अब भारत में मंकीपॉक्स ने दस्तक दे दी है। यूपी में भी मंकीपॉक्स का का संदिग्ध मरीज मिला है। जिसको लेकर सीएम योगी अदित्यनाथ अब सख्त नजर आ रहे है। सीएम योगी ने दोनों महामारियों से निपटने के लिए राजधानी लखनऊ में टीम 9 के साथ बैठक की। इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों से कहा कि कुछ राज्यों में मंकीपॉक्स संक्रमण के बढ़ते केस को देखते हुए राज्य में विशेष सावधानी बरती जाए। इसके अलावा मंकीपॉक्स के लक्षण, उपचार और बचाव आदि के बारे में WHO और केंद्र सरकार के दिशा-निर्देशों को लेकर लोगों में जागरूकता फैलाई जाए। वहीं कोविड अस्पतालों में न्यूनतम 10 बेड केवल मंकीपॉक्स के मरीजों के लिए आरक्षित रखा जाएं।

यह भी पढ़ें: मानसून में हो सकता है फूड पॉइजनिंग, जानें कैसे बचें

वहीं बैठक में सीएम योगी ने कहा कि कोविड संक्रमण से बचाव के लिए टीकाकरण के नए चरण में टीके की बूस्टर डोज दी जा रही है। बूस्टर डोज निःशुल्क है। अब तक 55 लाख लोगों ने निःशुल्क बूस्टर डोज लगवा ली है। बूस्टर डोज के लिए तय 75 दिनों के लक्ष्य के सापेक्ष इसमें तेजी की अपेक्षा है। इसके लिए मिशन मोड़ में प्रयास किए जाने की आवश्यकता है। यह सुनिश्चित कराएं कि प्रत्येक पात्र प्रदेशवासी को मुफ्त बूस्टर डोज जरूर लग जाए। साथ ही सीएम ने निर्देश दिया कि सभी शासकीय अधिकारी व कर्मचारी बूस्टर डोज लगवाएं। जनप्रतिनिधियों के सहयोग से आम जन को जागरूक करें। बूस्टर डोज की महत्ता और बूस्टर टीकाकरण केंद्रों के बारे में आमजन को सही जानकारी दी जाए। विविध मीडिया माध्यमों का सहयोग लिया जाना उचित होगा। पब्लिक एड्रेस सिस्टम का अधिकाधिक उपयोग करें।

उत्तर प्रदेश में बुधवार को नोएडा और गाजियाबाद में मंकी पॉक्स के तीन संदिग्ध केस मिले है। नोएडा में संदिग्ध महिला का सैंपल लिया गया है। बता दें ग्रेटर नोएडा निवासी संदिग्ध महिला को सैंपल लखनऊ भेजा गया है। वहीं गाजियाबाद में मंकीपॉक्स बीमारी के दो संदिग्ध मामले सामने आने के बाद इसके फैलने का खतरा बढ़ गया है। गाजियाबाद में एक संदिग्ध मरीज गाजियाबाद के अर्थला इलाके के रहने वाला है, जो गाजियाबाद जिला अस्पताल अपना चेकअप कराने के लिए पहुंचा था। जिसका सैंपल पुणे जांच के लिए भेजा गया है और उसे घर पर ही आशोलेशन में रखा गया है। वहीं गाजियाबाद का रहने वाला दूसरा मरीज दिल्ली के एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती हुआ है। वहां भी उसके जांच के नमूने लेबोरेटरी भेजे गए है।

यह भी पढ़ें: लखनऊ में जेई ने परिवार के साथ खाया जहर, पति-पत्नी और बेटी की मौत

About Ravi Prakash

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …