गोवा में जीत की तैयारियों में जुटे अरविंद केजरीवाल
महिलाओं को लिए किया बड़ा ऐलान
जीतने पर हर महिला को हर महीने 2500 रुपए दिए जाएंगे
नेशनल डेस्क: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल गोवा में जीत की तैयारियों में जुट गए हैं और जनता से बड़े-बड़े वादे कर रहे हैं। केजरीवाल ने गोवा में महिलाओं को लिए बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि, अगर गोवा में आम आदमी पार्टी की सरकार बनती है तो हर महिला को हर महीने 2500 रुपए दिए जाएंगे। इतना ही नहीं गोवा की गृह सुधार योजना में जो महिलाएं पंजीकृत हैं उन्हें अब डेढ़ हजार की जगह ढाई हजार रुपए हर महीने मिलेंगे।
From where will the money come for:
🔹₹1000/month to every woman
🔹Unemployment allowance
🔹FREE Electricity
🔹FREE Tirth Yatra🔸Goa's Budget: 22,000 Cr
🔸20% Corruption: 4400 Cr
🔸Total Cost of Kejriwal's Guarantee: Less than 1000 Cr– CM @ArvindKejriwal #EkChanceKejriwalak pic.twitter.com/imtWZDcSFf
— AAP (@AamAadmiParty) December 5, 2021
गोवा में प्रचार में जुटी आम आदमी पार्टी
दरअसल गोवा में होने वाले अगले साल के विधानसभा चुनाव होने है और इसके लिए अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी अभी से जमकर प्रचार करने में लगी है। गोवा में अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ‘हमारी पार्टी गोवा विकास के लिए प्लान तैयार कर रही कि जब हमारी सरकार बनेगी तो हम क्या करेंगे और किसी पार्टी को आपसे मतलब नहीं, उन्हें केवल गोवा को लूटने से मतलब है। हमारी सरकार बनेगी तो हम गृह आधार योजना में अभी जो डेढ़ हज़ार मिल रहा है उसे बढ़ाकर ढाई हज़ार महीना करेंगे।’