मालिकाना हक के साथ मिलेंगे कई लाभ
ग्रामीणों को बैंकों से लोन प्राप्त करना होगा आसान
सम्पत्ति संबंधी विवादों पर लगेगी रोक
लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को ग्रामीणों को बड़ा तोहफा दिया है। लखनऊ के लोकभवन में सीएम योगी आदित्यनाथ ने स्वामित्व योजना के तहत 10,81,062 ग्रामीणों को डिजिटल माध्यम से उनके आवास का मालिकाना हक दिलाने वाला ग्रामीण आवासीय अभिलेख यानी घरौनी प्रमाणपत्र सौंपा। घरौनी प्रमाणपत्र मिलने से ग्रामीणों को अब बैंकों से लोन प्राप्त करना आसान हो जाएगा। अन्य आवश्यक सेवाओं को हासिल करने में भी घरौनी के दस्तावेज उनके काम आ सकेंगे। राज्य सरकार स्वामित्व योजना के तहत सभी 75 जिलों में घरौनियां तैयार किए जाने का काम बड़ी तेजी से कर रही है।
यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र में सियासी घमासान जारी, पुणे में शिंदे समर्थक विधायक के ऑफिस में शिवसैनिकों ने किया तोड़फोड़
इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि अब गड़बड़ करके या एक ही जमीन कई लोगों को बेचने वालों की अब खैर नहीं है। जमीन के दस्तावेज होने से अब बैंक लोन भी आसानी से मिल सकेगा। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि राजस्व विभाग और स्टांप रजिस्ट्रेशन विभाग को मिलकर यह देखना चाहिए कि जो व्यक्ति जमीन बेच रहा है यह जमीन उसके नाम है भी या नहीं। अगर उसके नाम जमीन नहीं है तो ऐसे लोगों को तत्काल पुलिस को सौंप देना चाहिए ताकि पुलिस उन्हें ‘उपहार’ दे सके।
इससे स्वामित्व योजना का लाभ पाने वाले ग्रामीणों को काफी राहत मिलेगी. खास बात तो यह है कि घरौनी प्रमाण पत्र मिलने के बाद ऐसे ग्रामीणों को बैंकों से लोन प्राप्त करना भी आसान हो जाएगा. अन्य आवश्यक सेवाओं को प्राप्त करने में भी घरौनी के दस्तावेज उनके काम आ सकेंगे. राज्य सरकार स्वामित्व योजना के तहत सभी 75 जनपदों में घरौनियां तैयार किए जाने का कार्य बड़ी तेजी से कर रही है. अभिलेखों को तैयार करने के लिए 1,10313 ग्रामों को चिन्हित किया गया है.
यह भी पढ़ें: प्रयागराज में संदिग्ध परिस्थितियों में दारोगा अतुल कुमार की मौत, बाथरूम में पड़ा मिला शव