Breaking News

Ayodhya Ram Mandir: आज से राम मंदिर के गर्भ गृह के निर्माण कार्य शुरू, सीएम योगी रखेंगे आधारशिला

  • योगी आदित्यनाथ रखेंगे गर्भगृह का पहला पत्थर

  • 2024 तक मंदिर को पूरा करने का लक्ष्‍य

  • राम मंदिर में पहले चरण का का काम पूरा

यूपी डेस्‍क: अयोध्या में भव्य राम मंदिर के पहले चरण यानी चबूतरे का काम पूरा हो गया है। अब दूसरे चरण का कार्य आज से शुरू होगा। जिसके तहत गर्भ गृह के निर्माण का कार्य शुरू किया जाएगा। सीएम योगी आदित्यनाथ गर्भगृह का पहला पत्थर रखकर विधि विधान से पूजा पाठ कर इसकी शुरुआत करेंगे। साल 2023 के अंत तक इसे पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। वर्ष 2024 तक मंदिर का निर्माण कार्य पूरा होने की उम्मीद की जा रही है और रामलला अपने स्थाई घर में विराजमान हो जाएंगे।

ये रहेंगे मौजूद
राम मंदिर के गर्भगृह की आधारशिला रखने के दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के न्यास महंत नृत्य गोपाल दास, महामंत्री चंपत राय सहित तमाम साधु-संत व अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहेंगे।

9 नवंबर 2019 को राम मंदिर के पक्ष में आया फैसला
लंबी चली लड़ाई के बाद सुप्रीम कोर्ट से 9 नवंबर 2019 को राम मंदिर के पक्ष में फैसला आया। उसके बाद अगस्त 2020 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों मंदिर का शिलान्यास किया गया था। पीएम मोदी, सीएम योगी, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के साथ राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के तमाम साधु संतो की मौजूदगी में प्रधानमंत्री ने मंदिर की नींव रखी थी। जिसके बाद इसका कार्य लगातार चल रहा है।

About News Desk

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …