आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन
सीएम योगी ने भी दी शुभकामनाएं
डिप्टी सीएम केशव और बृजेश पाठक ने दी बधाई
लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आज शनिवार को जन्मदिन है। पीएम मोदी 73 साल के हो गए। प्रधनमंत्री नरेन्द्र मोदी का जन्मदिन बीजेपी पूरे देश में जोर शोर से मना रही है। यूपी में पीएम मोदी के जन्मदिन के मौके पर आज से सेवा पखवाड़ा शुरू हो रहा है, जो कि दो अक्टूबर यानी गांधी जयंती तक चलेगा। वहीं प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर देशभर से उन्हें बधाई संदेश आ रहे हैं। इस दौरान यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक, यूपी बीजेपी अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी ने पीएम मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
यह भी पढ़ें: यूनिवर्सिटी में डिस्प्ले से हटाई गई पीएम मोदी पर लिखी किताब
'एक भारत-श्रेष्ठ भारत' के शिल्पी, 'अंत्योदय' हेतु राष्ट्र आराधना में सतत रत, यशस्वी प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई!
प्रभु श्री राम माँ भारती के परम उपासक आदरणीय प्रधानमंत्री जी को दीर्घायु व उत्तम स्वास्थ्य प्रदान करें।#HappyBdayModiJi pic.twitter.com/s6y2AlEvxX
— Yogi Adityanath (मोदी का परिवार) (@myogiadityanath) September 16, 2022
सीएम योगी ने पीएम नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की बधाई देते हुए ट्वीट कर लिखा कि, ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ के शिल्पी, ‘अंत्योदय’ हेतु राष्ट्र आराधना में सतत रत, यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई! प्रभु श्री राम मां भारती के परम उपासक आदरणीय प्रधानमंत्री जी को दीर्घायु व उत्तम स्वास्थ्य प्रदान करें।
गरीबों,पिछड़ों और वंचितों को सम्मान देकर सामाजिक न्याय की पटकथा के सबसे बड़े लेखक,विश्व के सबसे शक्तिशाली नेता,जनहित को सर्वोपरि रखने वाले,हम सभी के प्रेरणा स्रोत व मार्गदर्शक मा0 प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी आपको जन्मदिन की हार्दिक बधाई व अनंत शुभकामनाएं।#HappyBdayModiji pic.twitter.com/igZCknWcgh
— Keshav Prasad Maurya (मोदी का परिवार) (@kpmaurya1) September 17, 2022
इसके अलावा यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने पीएम मोदी को जन्म दिन की बधाई दी। केशव मौर्य ने ट्वीट कर कहा कि, ‘गरीबों, पिछड़ों और वंचितों को सम्मान देकर सामाजिक न्याय की पटकथा के सबसे बड़े लेखक, विश्व के सबसे शक्तिशाली नेता, जनहित को सर्वोपरि रखने वाले, हम सभी के प्रेरणा स्रोत व मार्गदर्शक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आपको जन्मदिन की हार्दिक बधाई व अनंत शुभकामनाएं।’
राष्ट्रहित और जनहित को हमेशा सर्वोपरि रखने वाले, माँ भारती के सच्चे सपूत, आधुनिक भारत के प्रवर्तक और देश के यशस्वी प्रधानमंत्री मा० श्री @narendramodi जी आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। pic.twitter.com/gjFIvdRMAd
— Brajesh Pathak (मोदी का परिवार) (@brajeshpathakup) September 16, 2022
डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने भी पीएम मोदी के जन्मदिन पर उन्हें एक वीडियो संदेश के जरिए शुभकामानाएं दीं। बृजेश पाठक ने ट्वीट कर कहा कि, ‘राष्ट्रहित और जनहित को हमेशा सर्वोपरि रखने वाले, मां भारती के सच्चे सपूत, आधुनिक भारत के प्रवर्तक और देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं।’
यह भी पढ़ें: NGT ने योगी सरकार पर लगाया 120 करोड़ का जुर्माना, प्रदूषित पानी से जापानी बुखार का खतरा