Breaking News

भूजल सप्ताह कार्यक्रम का सीएम योगी ने किया समापन, कहा- जल है तो जीवन है

  • सीएम योगी ने भूजल सप्ताह कार्यक्रम का किया समापन

  • ‘भूजल संचयन का मिलता है दीर्घकालिक लाभ’

  • ‘हम अपने कर्तव्यों का पालन करेंगे तो परिणाम मिलेंगे’

लखनऊ: राजधानी लखनऊ में आज शुक्रवार को लोक भवन में 16 जुलाई से आयोजित किए जा रहे भूजल सप्ताह का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समापन किया। मुख्यमंत्री ने समापन कार्यक्रम में सम्बोधित करते हुए कहा की भूजल बचाने वालों का अभिनंदन है, भूजल संरक्षण में काम करने वालों को बधाई दी। सीएम योगी आदित्यनाथ ने ही इसका शुभारंभ भी किया था। रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस अभियान को गति देते हुए 5 कालीदास मार्ग से डिजिटल भूजल रथ को झंडा दिखाकर रवाना किया था। भूगर्भ जल सप्ताह के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के गांव-गांव में भूजल संरक्षण की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने और इसे जनआंदोलन बनाने की बड़ी तैयारी की थी।

यह भी पढ़ें: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन पाए गए कोरोना पॉजिटिव, व्हाइट हाउस ने दी जानकारी, PM मोदी ने की जल्द स्वस्थ होने की कामना

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोक भवन में भूजल सप्ताह के समापन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि जल है तो जीवन है, जल और जीवन के भाव को सभी समझते है। भूजल संचयन और संवर्धन का दीर्घकालिक लाभ मिल रहा है। राज्य सरकार की ओर से किए गए प्रयासों का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि विगत पांच वर्ष में हमको इस प्रक्रिया से 60 से अधिक नदियों को पुनर्जीवित करने में हमें मदद मिली है। कभी संबंधित क्षेत्रों की कृषि व्यवस्था के लिए जीवनधारा रहीं यह नदियां समाज की लापरवाही के कारण लुप्तप्राय हो गई थीं। हम सब के समय समन्वित प्रयासों से यह नदियां पुनर्जीवित हुई है। हम अपने कर्तव्यों का पालन करेंगे तो परिणाम मिलेंगे।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भूगर्भीय जल के संरक्षण संवर्धन के साथ हमें वर्षा जल की हर बूंद को बचाने का प्रयास करना होगा। प्रदेश में अमृत सरोवर बनाने की प्रक्रिया बहुत तेजी के साथ आगे बढ़ी है।हमने अब तक उत्तर प्रदेश में कई अमृत सरोवर बनाने में सफलता प्राप्त की है। ग्रामीण व शहरी दोनों क्षेत्रों में कार्य स्वतः स्फूर्त भाव के साथ होता हुआ दिखाई दिया है। जल और जीवन के बीच के इस भाव को हर व्यक्ति समझता है, लेकिन इसके उचित प्रबंधन के बारे में जो प्रयास होने चाहिए, उसमें व्यक्ति चूक जाता है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने भूजल एटलस का विमोचन किया। वर्षा जल संचयन और संवर्धन के क्षेत्र में विशिष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों और संस्थाओं को सीएम योगी ने कार्यक्रम में सम्मानित भी किया।

यह भी पढ़ें: Monsoon Health Tips: मौसमी बीमारियों से बचाएगी नीम की चाय

About Ravi Prakash

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …